बीजेपी नेता और एसपी में ठनी, सीएम को लिखे पत्र को बताया निराधार

Sanjucta Pandit
Updated on -

अशोकनगर, हितेन्द्र बुधौलिया । अशोकनगर जिले के पूर्व विधायक और वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह रघुवंशी द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र को जिले के एसपी ने सिरे से नकार दिया है। इस पत्र में अशोकनगर जिले में चल रहे जुए व सट्टे को लेकर गंभीर आरोप लगाए गए थे। एसपी रघुवंश कुमार सिंह ने प्रमाणों के साथ इनका खंडन किया है।
दो दिन पहले ही अशोकनगर के जिला पंचायत अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा था और पत्र में जिले में चल रहे जुआ सट्टा को बंद कराने का निवेदन किया था।

यह भी पढ़ें – कर्मचारियों को DA के साथ मिलेगी एक और बड़ी सौगात! सैलरी में आएगा 40000 का उछाल, जानें ताजा अपडेट

दरअसल, जगन्नाथ ने पत्र में लिखा था कि, अशोकनगर जिले की सभी तहसीलों और छोटे कस्बों में विगत कई महीनों से राजनेताओं और प्रशासन के संरक्षण में जुए और सट्टे का कारोबार लगातार चल रहा है। जुए के फड़ संचालकों के द्वारा मोटी रकम प्रशासनिक अधिकारियों और राजनेताओं तक पहुंचाई जा रही है। इन गतिविधियों के चलते युवा पीढ़ी बर्बाद होकर अपराध की ओर अग्रसर हो रही है। जुए में अपना सब कुछ गंवाने के कारण कई घर बर्बाद हो गए हैं और कई युवाओं द्वारा आत्महत्या की जा रही है। रघुवंशी ने अपने पत्र में इन गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ इसमें लिप्त अधिकारियों की आर्थिक स्थिति और आपराधिक प्रवृत्ति को बढ़ावा देने की जांच किसी स्वतंत्र इकाई से कराने की मांग की थी।

यह भी पढ़ें – VIRAL VIDEO : हॉस्टल में नहाते हुए लड़कियों का वीडियो हुआ वायरल, छात्राओं में भारी आक्रोश

इस पत्र के जवाब में एसपी रघुवंश कुमार सिंह ने बाकायदा एक प्रेस नोट जारी कर दिया और इस प्रेस नोट में बताया कि 2022 में जुआ एक्ट के तहत 126 प्रकरणों में 556 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और 7 लाख रू से ज्यादा रुपए की राशि जप्त की गई है। वही सट्टा एक्ट के 256 प्रकरणों में 266 आरोपियों पर कार्रवाई कर डेढ़ लाख रुपए की राशि जप्त की गई है और दो सटोरियों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई भी हुई है। एसपी रघुवंश कुमार सिंह ने लिखा है कि कुछ व्यक्तियों द्वारा उनके हित सिद्ध न होने, किसी के स्थानांतरण की मांग पूरी ना होने, गनमैन की मांग पूरी न होने और पुलिस प्रशासन पर अनावश्यक दबाव बनाने के लिए जुआ सट्टा चलने के निराधार आरोप लगाए गए हैं जो राजनीतिक हो सकते हैं। आरोप लगाने वाले व्यक्ति द्वारा जुआ सट्टा चलने के संबंध में कोई सूचना स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई इस बारे में कोई सूचना आएगी तो पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी। इस पत्र से अब जिला पंचायत अध्यक्ष और एसपी रघुवंश कुमार सिंह के बीच तनातनी और बढ़ने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें – Rashifal 18 September 2022 : मेष-वृषभ-मिथुन सहित 5 राशियों के लिए आज का दिन खास, मान सम्मान नौकरी धन लाभ, जानें 12 राशियों का भविष्यफल


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News