सेवढ़ा, राहुल ठाकुर। सेवढ़ा (Sevdha) में दो अज्ञात लोगों द्वारा एक व्यक्ति से चालाकी कर एटीएम कार्ड (ATM Card) बदल कर पैसे चोरी करने का मामला सामने आया है। जहां चोरों द्वारा एटीएम मशीन से पैसे निकालने गए एक युवक को अपनी चतुराई का शिकार बनाते हुए करीब 7 हजार की चपत लगा दी। वही फरियादी द्वारा पुलिस में शिकायत की गई। वही सुचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें….Lockdown में पुलिस सख्त, नियमों का उल्लंघन करने पर 30 लोगों को भेज ओपन जेल
जानकारी के अनुसार मामला 2 अप्रैल की दोपहर लगभग 2 बजे का है, जहां सदर बाजार स्थित एक युवक इंडिया वन एटीएम मशीन से पैसे निकालने गया था, तभी एटीएम के अंदर खड़े अन्य युवकों द्वारा उसका एटीएम कार्ड बदल लिया गया और धीरे-धीरे उसके एटीएम कार्ड से अन्य जगहों से पैसे निकाल लिए गए। पैसे निकलने की जानकारी उसे जब लगी तब उसके मोबाइल नंबर पर पैसे निकलने के संदेश आने लगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवढ़ा स्थानीय निवासी शुभ शर्मा के द्वारा 2 अप्रैल को सदर बाजार स्थित इंडिया वन एटीएम पर रुपये निकाले जा रहे थे। इसी बीच दो अज्ञात लोग उनके पीछे खड़े हो गए। शुभ शर्मा द्वारा रुपये निकालते समय पासवर्ड का जब उपयोग किया गया तब पासवर्ड को अज्ञात व्यक्तियों ने दिमाग में सेव कर लिया। उसके बाद फरियादी जब एटीएम से निकले हुए पैसे गिन रहा था, इसी बीच एक अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम मशीन से उनका एटीएम निकालकर बदल कर दूसरा अन्य एटीएम कार्ड उसको थमा दिया । इसके बाद एटीएम से पैसे निकलने का सिलसिला चालू हो गया, दो घंटे बाद दतिया में एटीएम मशीन से रुपए निकाले गए। फिर उसी दिन मौ गोहद एटीएम से रुपए निकाले गए। इस प्रकार एटीएम चोरो ने लगभग 6500/- रुपये उनके खाते से निकाल लिए गए । इस चोरी गए एटीएम कार्ड के बारे रविवार की सुबह एफआईआर के लिए एक आवेदन पुलिस थाना सेवढ़ा में दिया गया। एवं एफआईआर की एक कॉपी इंडिया वन के प्रभारी महेंद्र व्यास को व्हाट्सएप के माध्यम से भेज दी गई। जिससे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज लेने में आसानी हो और चोरों को पकड़ा जा सके।
यह भी पढ़ें….Order: नेता हो तो ऐसा, सांसद जी का एक्शन ऑन स्पॉट