यूपी से धान लेकर आ रहे 20 ट्रक को कंजई बॉर्डर पर रोका

बालाघाट, सुनील कोरे| जिले में 16 नवंबर से समर्थन मूल्य पर उपार्जन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, जो आगामी 16 जनवरी तक चलेगा। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान अन्य राज्यों से जिले में धान की आवक बढ़ गई है और रोजाना ही धान से भरे दर्जनों ट्रक बालाघाट की ओर रूख रहे है। ऐसे ही जिले की कंजई सीमा से बालाघाट में यूपी से धान लेकर आ रहे 20 से 22 ट्रकों को संदेह के आधार पर वारासिवनी एसडीएम संदीपसिंह और लालबर्रा तहसीलदार इंद्रसेन तुमराली द्वारा कंजई बॉर्डर में रोका गया है, जिनके दस्तावेज की जांच की जा रही है। प्रशासनिक अमले द्वारा की गई गई प्रारंभिक पूछताछ में ट्रक चालकों ने बताया कि यूपी से धान लेकर आ रहे ट्रक वारासिवनी, बालाघाट और गोंदिया जा रहे थे। जिसमें बड़ी मात्रा में धान भरी है।

आशंका जताई जा रही है कि मंडी व्यापारी, मिलर्स और अन्य व्यापारी, यूपी से सस्ती धान को मंगाकर अपने नेटवर्क का इस्तेमाल कर बालाघाट मंे उक्त धान को छोटे-छोटे किसानों के माध्यम से समर्थन मूल्य में खपाने बुला रहे है, ताकि आम के आम और गुठलियांे के दाम की तरह लाभ अर्जित कर सके।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News