Balaghat : नक्सलियों को विस्फोटक और हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार, हो सकते है बड़े खुलासे

बालाघाट, सुनील कोरे। बालाघाट (Balaghat) में पुलिस ने नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ कमरतोड़ कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को विस्फोटक और हथियार सप्लाई किये जाने वाले गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने विस्फोटक जिलेटिन राड, पिस्टल, एके 47, कोडेक्स, दो वाहन, एलईडी टॉर्च, सामान्य टॉर्च सहित अन्य सामग्रियों की बरामदगी की है। पुलिस की मानें तो आरोपियों द्वारा इससे पहले भी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सहित महाराष्ट्र (Maharashtra) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी नक्सलियों को विस्फोटक और हथियार सप्लाई किया है। पुलिस अब इनके नेटवर्क को तलाशने में जुटी है। आरोपियो के पकड़ाये जाने के बाद पुलिस को कुछ लोगो के नाम भी मिले है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है, संभवतः आगामी समय में इस मामले से जुड़े और भी लोग पुलिस हिरासत में लिये जा सकते है।

यह भी पढ़ें…Electricity Bill: MP के बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, इन जिलों को मिलेगा लाभ

प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से गोपनीय सूचना मिली थी कि बालाघाट जिले के किरनापुर थाना क्षेत्र में कुछ संदिग्ध व्यक्ति दो-चार पहिया वाहनों से नक्सलियों को हथियार तथा विस्फोटक सामग्री एवं अन्य उपयोगी सामग्री पहुंचाने के उद्देश्य से आये हुए है। जिसके बाद बालाघाट पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम की मदद से वाहनों की घेराबंदी कर थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगलो में वाहनों को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसमें अवैध हथियार, विस्फोटक सामग्री एवं नक्सलियों द्वारा उपयोग की जाने वाली अन्य सामग्री बरामद की गई है। जिसका उपयोग नक्सली, नक्सली उन्मूलन में लगे सुरक्षाबलों पर जानलेवा हमला किये जाने की जानकारी मिली है। दोनो ही वाहनों में सवार 8 लोगों को पकड़ा गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है, मामले में आगामी समय में और भी महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur