Balaghat : फर्जी मार्कशीट से बने ग्रामीण डाक सेवक, पुलिस ने दर्ज किया मामला, चार आरोपी गिरफ्तार

बालाघाट,सुनील कोरे। फर्जी मार्कशीट (fake marksheet) और जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी किये जाने के मामले पहले भी सामने आते रहे है लेकिन ताजा मामला डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक डाकपाल की फर्जी मार्कशीट से नौकरी हासिल करने का मामला सामने आया है। जिसमें सभी आरोपी बिहार के रहने वाले है, जिन्होंने फर्जी मार्कशीट से बालाघाट डाक संभाग द्वारा निकाली गई ग्रामीण डाकसेवक डाकपाल के रूप में नौकरी हासिल की। जब उनके द्वारा प्रस्तुत की गई अंकसूची का सत्यापन किया गया, तब पता चला कि नौकरी के लिए आवेदकों द्वारा पेश की गई मार्कशीट फर्जी है। जिसके बाद बालाघाट डाकसंभाग के दौरा में बतौर सहायक अधीक्षक अनिल शर्मा ने इसकी शिकायत कोतवाली में की।

यह भी पढ़े…टी-20 वर्ल्ड कप में सट्टा खिलाते दो आरोपी गिरफ्तार, चार फरार


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”