Balaghat News : नकाबपोशों ने घर में घुसकर व्यापारी की पत्नी पर किया जानलेवा हमला, लाखों लूट हुए फरार

Amit Sengar
Updated on -

Balaghat News : बालाघाट जिले में लुटेरों के आतंक ने लोगों को भयभीत कर दिया है। जहां बालाघाट नगर में 21 जुलाई को दिन दहाड़े सराफा व्यवसायी के घर वृद्ध महिला से लूटेरे ने, लूट की वारदात को अंजाम दिया था। वहीं एक सप्ताह बाद लालबर्रा में देरशाम हार्डवेयर व्यापारी के घर में लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। हार्डवेयर व्यापारी के घर में महिला को चोटिल कर लगभग डेढ़ लाख रूपये की लूट को खिल्ला लेने के बहाने आये दो नकाबपोशो ने अंजाम दिया है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच और लुटेरे की तलाश में जुटी है।

यह है मामला

जिले के लालबर्रा थाना अंतर्गत ग्राम मोहगांव धपेरा निवासी हार्डवेयर व्यापारी आशाराम बसेने की पत्नी के आंखों में अज्ञात नकाबपोश दो लुटेरों ने मिर्ची झोंककर और सिर पर हथौड़ा मारकर घायल कर लगभग पौने दो लाख रुपये लूटकर फरार हो गये। घटना बीते 28 जुलाई की शाम लगभग 8 से 8.30 बजे की है। जब दो नकाबपोश लुटेरों, दुकान बंद होने और व्यापारी आशाराम बसेने के घर से बाहर होने के बाद खिल्ला लेने के बहाने पहुंचे और व्यापारी की पत्नी ज्ञाानेश्वरी से खिल्ला देने की बात कही। अभी महिला ज्ञानेश्वरी खिल्ला लेने कमरे के अंदर गई ही थी कि योजना बनाकर पहुंचे लुटेरों ने उसके आंख में मिर्ची झोंककर उसे चोटिल कर लाखों रूपये की लूट कर फरार हो गये।

घटना की जानकारी लुटेरों के हमलो से घायल पत्नी ज्ञानेश्वरी ने अपने पति को दी। व्यापारी आशाराम बसेने की मानें तो 28 जुलाई की रात लगभग आठ बजे वह दुकान बंदकर अपने दोस्त के साथ बाइक पर ग्राम सुरजाटोला वसूली के लिए जा रहा था। तभी आधे घंटे बाद उसे पत्नी का रोते हुए फोन आया और बताया कि दो लोगों ने उसे घायल कर रुपयों की पेटी उठकर ले गए है। चूंकि वह रास्ते मंे थे, जहां से तुरंत दोस्सत क के साथ वह वापस दुकान पहुंचे। जहां उसे पत्नी ने बताया कि दो लोग खिल्ले खरीदने आए थे, जिन्हें मैंने मना किया तो किंतु वह खिल्ला देने की जिद पर अड़ गए। जिसके बाद तो मैने दुकान का छोटा शटर खोला खिले लेने अंदर गई तो वो दोनों भी पीछे से आए और मेरा मुंह दबाकर मेरी आंखों में मिर्ची झोंक दी तथा हथोड़े से मेरे सर पर वार किये। जिससे मैं बेहोश सी हो गई और लुटेरों ने दुकान के पीछे बने घर से रुपयों की पेटी उठाकर फरार हो गए। आशाराम के मुताबिक दुकान की बिक्री और उधार के आए रुपए मिलकर पेटी में लगभग पौने दो लाख रुपये थे।

घायल महिला ज्ञानेश्वरी की मानें तो वह दो लोग थे और एक ने मॉस्क लगाया था, जबकि दूसरा ने मुंह को बांध रखा था। खिल्ला लेने आये थे। जब वह खिल्ला लेने पहुंची तो पीछे से आकर उन्होंने मुंह दबाया और मिर्ची पाउडर डालकर मेरे सिर पर हथोड़ी से मारा और दुकान की पेटी लेकर फरार हो गये। किसी तरह वह उठी और मुंह धोकर पति को फोन लगाया। फिलहाल घटना की जानकारी के बाद लालबर्रा पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया। इस मामले में एडीएसपी विजय डावर ने बताया कि घटना रात्रि की है, जिसकी जांच की जा रही है।
बालाघाट से सुनील कोरे की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News