Balaghat News : अबूझमाड़ से नेपाल तक नक्सली बनाने चाहते है रेड कॉरिडोर

Amit Sengar
Published on -

Balaghat Naxalites News : बालाघाट जिले में दशको से नक्सली समस्या से जूझ रहे बालाघाट जिले में विगत कुछ वर्षो से नक्सलियों की घुसपैठ ज्यादा महसुस की जा रही है, हालांकि पुलिस का मानना है कि नक्सलियों की संख्या नहीं बड़ी है लेकिन लगभग जंगल के निचले और ऊपरी सतह पर दो डिवीजन में 6 दलम सक्रिय है। जिसमें निचले स्तर पर मलाजखंड, टांडा और दर्रेकसा दलम एवं ऊपरी स्तर पर प्लाटून-2, प्लाटून-3 एवं खटिया मोचा दलम सक्रिय है। जिसकी लगातार मूवमेंट जिले के जंगलो में बनी है। हालांकि बालाघाट में दशको से व्याप्त नक्सली समस्या से निपटने 1990 से बालाघाट जोन में लागु नक्सली उन्मूलन के बाद से तुलनात्मक आंकड़े पर गौर करें तो वर्ष 2022 का साल बालाघाट पुलिस के लिए उपलब्धि भरा रहा है। जहां बालाघाट पुलिस ने दो डीवीसीएम स्तर के नक्सलियों के साथ 6 नक्सलियों को मार गिराने और दो एके-47 हथियार बरामद किया गया है। जो एक रिकॉर्ड है।

यह है पूरा मामला

प्रेसवार्ता में बालाघाट जोन के पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार ने बताया था जिले में नक्सली एमएमसी जोन में विस्तार कर रहे है। महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती ईलाको से वह बालाघाट पहुंच रहे है। जो मध्यप्रदेश के बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, खैरागढ़, कवर्धा, मुंगली होते हुए अमरकंटक को टेम्परी हेडक्वार्टर बनाने प्रयासरत है। पुलिस का यह बयान देश और प्रदेश में बढ़ती नक्सली समस्या के लिए काफी अहम माना जा रहा है। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ की मानें तो पुलिस और नक्सलियों के बीच होने वाली मुठभेड़ के दौरान मिलने वाले दस्तावेज बताते है कि इनकी प्लानिंग अबूझमाड़ से नेपाल तक रेड कॉरीडोर बनाने की है। हालांकि नक्सली की यह प्लानिंग केवल प्लानिंग ही बनी है, जो कतई संभव नहीं होने वाली है। पुख्ता मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस नक्सलियों और उसके नेटवर्क को खत्म करने लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि नक्सली घने जंगलो का फायदा उठाकर एक राज्य से दूसरे राज्य में प्रवेश कर रहे है। एक सवाल के जवाब में उनका कहना है कि नक्सलियों की संख्या बढ़ नहीं रही है, वर्तमान में जानकारी अनुसार 90 से 100 के बीच नक्सली की मूवमेंट की जानकारी मिलते रहती है, जिसके आधार पर हम लगातार सर्चिंग को बढ़ा रहे है।

हालांकि बालाघाट पुलिस जिले में नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत जिला पुलिस बल, हॉकफोर्स और सीआरपीएफ के बल की ताकत के साथ ही निपट रही है, लेकिन जिस तरह से जिले में नक्सली गतिविधि महसुस की जा रही है, उसे देखते हुए बालाघाट पुलिस ने प्रदेश शासन को दो बटालियन का प्रस्ताव बीते मार्च, अप्रैल में भेजा था। लेकिन जानकारों की मानें तो चूंकि वर्तमान में यह बटालियन छत्तीसगढ़, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में तैनात है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि यहां हालात सामान्य होने के बाद बालाघाट पुलिस को उसके प्रस्ताव के अनुसार दो बटालियन मिल सकती है। हालांकि इस पर निर्णय शासन स्तर पर होना है और यह कब होगा। यह अभी निश्चित नहीं है।

बालाघाट पुलिस के लिए साल 2022 रहा नक्सलियों के खिलाफ उपलब्धियों भरा

बालाघाट जोन में 1990 से प्रारंभ नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत वर्ष 2022 बालाघाट पुलिस के लिए उपलब्धिपूर्ण रहा। एक वर्ष बालाघाट पुलिस और नक्सल उन्मूलन में लगे हॉकफोर्स के संयुक्त ऑपरेशन में दो डीवीसीएम स्तर के नक्सलियों सहित 6 बड़े ईनामी नक्सलियों को मार गिराने में बालाघाट पुलिस को कामयाबी मिली है।

19 जून 2022

बालाघाट पुलिस और हॉकफोर्स के संयुक्त मुश्किल भरे ऑपरेशन में गत 19 जून की रात्रि खराड़ी की पहाड़ी पर कैंप लगाकर टेंट पर ठहरे नक्सलियांे के साथ आमने-सामने की मुठभेड़ में तीन हार्डकोर नक्सली टीम ने ढेर कर दिया। जिसमें मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ के 29 लाख के ईनामी नक्सली दर्रेकसा दलम एवं डीव्हीसीएम के कमांडर इन चीफ महाराष्ट्र के गढ़चिरोली जिले के ग्यारहपत्ती थाना अंतर्गत ग्राम बोट्ेझरी निवासी 38 वर्षीय नागेश उर्फ राजु तुलावी, 14 लाख के ईनामी नक्सली दर्रेकसा दलम एरिया कमेटी मेंबर छत्तीसगढ़ के बस्तर निवासी 23 वर्षीय मनोज और 14 लाख की ईनामी महिला नक्सली कान्हा भोरमदेव एरिया कमेटी तथा एसजेडसीएम सुरेन्द्र उर्फ कबीर की गार्ड छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला अंतर्गत दक्षिण बस्तर निवासी नक्सली रामे को मार गिराया था।

30 नवंबर 2022

बीते 30 नवंबर की सुबह लगभग 11 बजे जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत जामसेरा फारेस्ट चौकी के पास हॉकफोर्स और नक्सली मुठभेड़ में 32 लाख के ईनामी नक्सली भोरमदेव एरिया कमेटी का कमांडर सुकमा जिले के भेज्जी थाना अंतर्गत पालगुडेम निवासी 19 वर्षीय राजेश उर्फ नंदा वंजाम और दूसरा नक्सली टीम प्रभारी जोन समन्वयक महाराष्ट्र गढ़चिरोली जिले के कासनसुर थाना अंतर्गत नरगुड़ा निवासी 27 वर्षीय गणेश मार गिराया था।

18 दिसंबर 2022

वर्ष 2015 में छत्तीसगढ़ झीरम घाटी के हमले के मुख्य आरोपी केबी डिवीजन के एसजेसीएम सुरेन्द्र उर्फ कबिर के सुरक्षागार्ड 12 लाख के ईनामी नक्सली रूपेश को बालाघाट पुलिस और हॉकफोर्स के ज्वाईंट ऑपरेशन में मार गिराया गया।
बालाघाट से सुनील कोरे की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News