बालाघाट में एक बार फिर नक्सलियों ने तेंदूपत्ता फड़ को लगाई आग, 59 बोरी तेंदूपत्ता खाक

बालाघाट, सुनील कोरे। नक्सल प्रभावित बालाघाट (Balaghat) जिले में कुछ दिन पहले ही नक्सलियों (Naxalites) ने तेंदुपत्ता फड़ में आगजनी कर अपनी उपस्थिति महसुस करा रहे है। 22 मई को मलाजखंड थाना के पाथरी चौकी अंतर्गत कंदई क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा लाखों रूपये के तेंदुपत्ता को आग के हवाले कर दिया गया था। आगजनी के बाद बीते 30 मई की रात मलाजखंड दलम के लगभग 15 से 16 नक्सलियों ने किरनापुर थाना के लोडांगी चौकी अंतर्गत जोधीटोला में संग्रहित कर रखे गये तेंदुपत्ता फड़ में रखे 59 बोरा लगभग 75 हजार गढ्ढियां को आग लगा दी। जिससे तेंदुपत्ता खरीदी कर रही छत्तरपुर (Chhatarpur) की मेसर्स एस.एस. कंपनी को लगभग एक लाख 88 हजार रूपये का नुकसान पहुंचा था। और एक बार फिर तेंदुपत्ता फड़ में आगजनी की घटना को मलाजखंड दलम ने अंजाम दिया है। घटना के बाद मलाजखंड (Malanjkhand) एरिया कमेटी के नाम से नक्सलियों ने पर्चे भी फेंके है। जिसमें मोदी सरकार, प्रदेश और छत्तीसगढ सरकार के गलत नीतियों का विरोध किया गया है। वहीं झामसिंह धुर्वे की कथित मुठभेड़ में मौत का मामला उठाते हुए कहा कि उसका खून बेकार नहीं जायेगा। जिसमें पुलिस ने मलाजखंड दलम के नक्सलियों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। वहीं घटना के बाद जंगलो में नक्सलियों की तलाश के लिए सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है।

यह भी पढ़ें…गुना एसपी की लोगों से अपील, कहा- खतरा टला नहीं है, पहले से ज्यादा बरतें सतर्कता

गोदामों में ले जाने संग्रहित कर रखा गया था तेंदुपत्ता
बताया जाता है कि तेंदुपत्ता तुड़ाई का काम लगभग-लगभग खत्म हो गया है। और तेंदुपत्ता खरीदी कर रही कंपनी तेंदुपत्ता को गढ्ढियों के रूप में एकत्रित कर बोरियों में भरकर गोदामों में ले जाने की तैयारी में है। जोधीटोला में गोदाम में ले जाने के लिए कंपनी के मैनेजर द्वारा तेंदुपत्ता संग्रहित कर बोरियो में भरकर रखा गया था। जिसे रात में आये नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। जिसकी सूचना मैनेजर को फड़ मुंशी द्वारा दी गई।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur