मन की बात में पीएम मोदी ने की मीना रहांगडाले के समूह की प्रशंसा

बालाघाट, सुनील कोरे| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में बालाघाट (Balaghat) जिले के योग्यता आजीविका स्वयं सहायता समूह की मुखिया मीना रहांगडाले एवं उसके सदस्यों की सराहना की है। मीना रहांगडाले एवं उसके समूह की सदस्य महिलाओं ने कोरोना संकट के समय में हकीकत में ऐसा काम कर दिखाया है, जिससे हर कोई प्रेरणा ले सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उनके समूह की सराहना किये जाने से मीना रहांगडाले एवं उसके समूह की सभी महिलायें बहुत खुश है।

प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में कहा कि जब मैंने मध्यप्रदेश के जबलपुर की एक खबर देखी तो मुझे लगा कि इसका जिक्र तो मन की बात में जरूर करना चाहिये। ये खबर बहुत प्रेरणा देने वाली है। चीचगांव में कुछ आदिवासी महिलाएं एक राईस मिल में दिहाड़ी पर काम करती थीं। कोरोना महामारी ने जिस तरह दुनिया के हर एक व्यक्ति को प्राभवित किया उसी तरह ये महिलाएं भी प्रभावित हुईं। इनके राइस मिल में काम रुक गया। इससे आमदनी की दिक्कत आने लगी। लेकिन वो निराश नहीं हुईं, उन्होंने हार नहीं मानीं। उन्होंने तय किया कि साथ मिलकर अपनी खुद की राइस मिल शुरू करेंगी। जिस मिल में ये काम करती थीं वो अपनी मशीन भी बेचना चाहती थी। इनमें से मीना राहंगडाले ने सभी महिलाओं को जोड़कर स्व-सहायता समूह बनाया। सभी ने अपनी बचाई हुई पूंजी से पैसा जुटाया। जो पैसा कम पड़ा वो आजीविका मिशन के तहत बैंक से कर्ज ले लिया और अब देखिये इन आदिवासी बहनों ने वही राईस मिल खरीद ली, जिसमें वो काम करती थीं। आज वो अपनी खुद की राईस मिल चला रही हैं। इतने दिनों में इस मिल ने करीब 3 लाख रुपये का मुनाफा भी कमा लिया है। इस मुनाफे से उन्होंने सबसे पहले बैंक का लोन चुकाने और अपने व्यापार को बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News