Balaghat News : मध्यान्ह भोजन में कड़ी-पकौड़ा खाने से स्कूली बच्चों की बिगड़ी हालत, जानें

कटंगी,सुनील कोरे। कटंगी में 7 सितंबर गुरुवार को फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है। गर्रा गोसाई गांव के सरकारी स्कूल के बच्चों को मध्यान्ह भोजन (mid day meal) में कड़ी-पकौड़ा परोसा गया है। जिसके खाने के बाद लगभग 57 छात्र-छात्राओं को उल्टी दस्त होने लगी। जिन्हें तत्काल ही ईलाज के लिए कटंगी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़े… मंत्री सखलेचा के ऑनलाइन सॉफ्टवेयर और टेबलेट जैसे प्रोत्साहन से बच्चों ने रचा कीर्तिमान, जिले में हर्ष


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”