बड़वानी| मध्य प्रदेश के बड़वानी के सरकारी स्कूल के दो टीचरों के स्टेज पर किये गए डांस का वीडियो वायरल हुआ है| हालाँकि स्कूलों में होने वाले ऐसे आयोजनों में अक्सर टीचर्स भी बच्चों के साथ डांस करते हैं| लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद इसको लेकर सवाल उठाये जाने लगे| इसके बाद स्कूल प्रशासन ने दोनों टीचरों को नोटिस जारी किया है।
शहर स्थित हायर सेकंडरी स्कूल क्रमांक दो में 3 व 4 जनवरी को वार्षिक उत्सव मनाया गया था। इस दौरान स्कूल के शिक्षक श्रीराम बड़ोले और शिक्षिका करुणा वेस ने स्टेज पर ‘दिल धड़काए, सीटी बजाए, बीच सड़क पर नखरे दिखाए’ पर धमाकेदार किया। वहीं नीचे बैठे छात्र-छात्राएं ताली बजा रहे हैं। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच दोनों उत्साह में और डांस कर रहे थे। दोनों का डांस वीडियो किसी ने शूट कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद दोनों टीचर्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं|
स्कूल प्राचार्य इकबाल आदिल ने बताया दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है। उन्होंने बताया कि शिक्षिका स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर बच्चों को डांस सिखाती है। बच्चों की जिद पर शिक्षक-शिक्षिका ने डांस कर दिया लेकिन वीडियो वायरल होने के चलते नोटिस जारी किया गया है।