इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इन दिनों इंदौर शहर (Indore) के होलकर स्टेडियम (Holkar stadium) में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज चल रही है। ऐसे में आज यानी सोमवार के दिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बीच मैच होने वाला है। मैच से पहले रविवार के दिन टीम इंडिया के खिलाड़ी सुरेश रैना, प्रज्ञान ओझा और मनप्रीत सिंह गोनी बाबा महाकाल के दरबार यानी विश्व प्रसिद्ध उज्जैन नगरी में महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे। यहां सभी ने बाबा महाकाल के गर्भ ग्रह में जाकर दर्शन किया और बाबा का आशीर्वाद भी लिया। जिसकी एक तस्वीर सामने आई है।
बताया जा रहा है कि आज इंदौर में टीम इंडिया का मैच है ऐसे में लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग क्रिकेटर से मिलने के लिए और उन्हें देखने के लिए काफी उत्साहित है। दरअसल, सभी खिलाड़ियों को उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया ने आमंत्रित कर बुलाया था। उनके आमंत्रण पर ही इंदौर से खिलाड़ी सुरेश रैना,मनप्रीत सिंह और प्रज्ञान ओझा उज्जैन गए।
Indore : पश्चिम बंगाल में युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी गिरफ्तार, 2 लड़कियां भी हैं शामिल
यहां उन्होंने सबसे पहले बाबा महाकाल के दर्शन किए इस दौरान महामृत्युंजय द्वार पर सांसद ने फूलों का हार पहनाकर सभी खिलाड़ियों का स्वागत भी किया। साथ ही सभी खिलाड़ियों को कल के मैच के लिए शुभकामनाएं देते हुए 10 भुजाधारी गणेश की एक प्रतिमा भी उपहार स्वरुप भेंट में दी। इतना ही नहीं बाबा महाकाल के मंदिर में देखि अच्छी व्यवस्था की इन खिलाड़ियों ने खूब तारीफ भी की। साथ ही ये भी बताया गया कि उनके दर्शन भी काफी अच्छे रहे।
मैच के पहले बाबा #Mahakal की शरण में इंडिया टीम के खिलाड़ी…@DrMohanYadav51 @itsAsheeshSingh @ImRaina @pragyanojha @manpreetpawar07 @imMsgony @CMMadhyaPradesh @ChouhanShivraj @bjpanilfirojiya #MPNews #MadhyaPradesh pic.twitter.com/ta78oMOpWI
— Ravi Sen (@ravisen0734) September 18, 2022
जानकारी के मुताबिक, टीम इंडिया के जाने-माने खिलाड़ी सुरेश रैना का कहना है कि रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और लोगों के प्रति इस को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए खेली जाती है। उन्होंने बताया कि इस सीरीज का आयोजन काफी सालों से चलता आ रहा है। दरअसल रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज में क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके बड़े बड़े खिलाड़ी खेलने आते हैं। साथ ही अन्य देशों के कई दिग्गज खिलाड़ी भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हैं।