Best locations for pre-wedding : शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। इन दिनों शादियों से पहले लोग प्री वेडिंग शूट करवाना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। ये ट्रेंड में बना हुआ है। इसके लिए लोग काफी ज्यादा क्रेज में भी रहते हैं। प्री वेडिंग शूट के लिए सबसे मुश्किल काम अच्छी लोकेशन की तलाश करना है। क्योंकि अच्छी लोकेशन पर ही सबसे अच्छी मेमोरी को कैप्चर किया जाता हैं। अगर आप इंदौर में है और प्री वेडिंग शूट के लिए लोकेशन की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपको इंदौर की सबसे अच्छी लोकेशन बताने जा रहे हैं जहां सबसे अच्छे फोटो कैप्चर किए जाते हैं। तो चलिए जानते है –
इन जगहों पर होते है सबसे ज्यादा प्री वेडिंग शूट –
राजवाड़ा की छतरी
इंदौर के राजवाड़ा की छतरी पर सबसे ज्यादा शूट होते हैं। लोग यहां प्री वेडिंग शूट हो या कोई क्लासिकल डांस वीडियो सब शूट करने के लिए आते हैं। यहां शूट के लिए कोई पैसा नहीं देना पड़ता हैं। आप भी इंदौर की राजवाड़ा छतरी पर प्री वेडिंग शूट करवा सकते हैं। यहां की आसपास की लोकेशन भी अच्छी है। यहां देखें फोटो लोकेशन की फोटो –
गुलावत –
इंदौर के पास लोटस वेली गुलावत प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर हैं। घूमने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं। इतना ही नहीं यहां सबसे ज्यादा प्री वेडिंग शूट होते हैं। यहां की लोकेशन सबसे खूबसूरत हैं। आप यहां प्री वेडिंग शूट करवा सकते हैं। आपको भी यहां की लोकेशन बेहद खूबसूरत लगेगी।
लाल बाग किला –
इंदौर के लाल बाग़ में भी सबसे ज्यादा प्री वेडिंग शूट होते हैं। वहां ऐतिहासिक धरोहर है जो शानदार लोकेशन में से एक है। यहां लोग ट्रेडिशनल आउटफिट में शूट करवा सकते हैं। यहां काफी हरियाली हैं। ऐसे में फोटो काफी अच्छे आते हैं। आप इस लोकेशन को भी चूस कर सकते हैं। खेर यहां आपको कैमरे का चार्ज देना पड़ता हैं।