Betul News : पुलिस ने अनोखे तरीके से दिया लोगों को मेरा मास्क-मेरी सुरक्षा का संदेश, 75 फीट के हेलीपैड पर बनवाई रंगोली

बैतूल ,वाजिद खान। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल में लगातार कोरोना मरीजों (Corona Patients) की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इस बात को लेकर कोरोना से बचने के लिए पुलिस ने अनोखे ढंग का प्रयोग किया है। लोगों को मास्क के प्रति जागरूक करने के लिए बैतूल पुलिस (betul police) ने रंगोली का सहारा लिया है। बैतूल के पुलिस ग्राउंड स्थित (Helipad) पर पूरे हेलीपेड की साइज में एक रांगोली (rangoli) बनाई गई है, जिसमें एक पुलिसकर्मी मास्क पहने हुए है, साथ ही इसमें संदेश लिखा है मेरा मास्क-मेरी सुरक्षा।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur