बैतूल,वाजिद खान। बैतूल में एक देवी भक्त की तपस्या देख कोई भी हैरान हो जाये । नवरात्र के पर्व पर भक्त अलग-अलग तरीके से पूजा अर्चना करते है और भक्ति करते है। साथ कुछ लोग अपने शरीर पर ज्वारे भी लगाते है ,लेकिन अभी कोरोना महामारी भी फैली हुई। इस महामारी से समाज को बचाने के लिए एक शख्स ने अपने शरीर पर ज्वारे उगाए है ।
बैतूल के अम्बेडकर वार्ड में रहने वाले देवी भक्त ललित राठौर ने नवरात्र पर्व पर अपने घर में माता का घट स्थापना के साथ ही कोरोना से समाज को बचाने के लिए माता की 9 दिन की कठिन तपस्या करने का प्रण कर अपने शरीर पर ज्वारे उगा लिए है। साथ ही माता की भक्ति करते हुए उनके चरणों में लेटा है | इतना ही नही ललित पूरे 9 दिनों तक आहार के रूप में सिर्फ दो चम्मच ताप्ती जल लेते है वो भी सुबह और शाम।
ललित का कहना है कि पिछले 16 सालों से वे माता की भक्ति कर रहे है । लेकिन लोगों को कोरोना से निजात दिलाने के लिए उन्होंने पहली बार अपने शरीर पर जवारे बोए है । ललित के परिवार में पिछले 60 वर्षों से माता की भक्ति की जा रही है । उसी भक्ति को अब ललित कर रहे है। ललित की माता सरोज राठौर का कहना है कि उनके बेटे की इतनी कड़े संकल्प से परेशान भी होती है। उसकी चिंता होती है लेकिन समाज को निरोगी बनाने के संकल्प में वे अपने बेटे के साथ है ।
आगे ललित राठौर का कहना है कि 9 दिन कठिन होता है। शक्ति की उपासना करना अभी जो महामारी चल रही है उसे खत्म करने के लिए शरीर पर जवारे वह कर साधना कर रहा हूं। अपना पूरा देश समाज इस महामारी से छुटकारा पाएं मातारानी से यही कामना की है कि कोविड 19 से जल्द मुक्ति मिले 9 दोनों टाइम दो दो चम्मच ताप्ती जी का जल लेता हूं बस।
वही ललित की माता सरोज का कहना है कि लेकिन अपनी खुशी से अपने शरीर पर जवारे बोए हैं इसलिए वह है कि काल संकट दूर हो जाए पहली बार अपने शरीर पर जवारे बोए हैं।