लापरवाही पर एक्शन: CMHO ने ANM को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

mp

बैतूल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में कोरोना (corona) काल के बाद से ही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर खासा ध्यान दिया जा रहा है। इसके साथ ही लापरवाही करने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर गाज गिर रही है। इसी बीच गुरुवार को बैतूल के मुलताई में सीएमएचओ (CMHO) डॉ एके तिवारी (AK Tiwari) ने स्वास्थ्य सेवाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान होने से संविदा कर्मचारी को अस्पताल में अनुपस्थित पाया। जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्होंने उपस्थित एएनएम (ANM) को मौके पर निलंबित कर दिया।

सीएमएचओ डॉ तिवारी मुलताई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ ने पाया कि संविदा कर्मचारियों में से 6 कर्मचारी अनुपस्थित है। इतना ही नहीं 2 नियमित कर्मचारी भी अस्पताल में अनुपस्थित थे। इसके अलावा एक एएनएम 5 महीने से अस्पताल से अनुपस्थित है। इसके बाद सीएमएचओ डॉ एके तिवारी ने मौके पर ही एएनएम कविता नागले को निलंबित कर दिया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi