मेरी बदौलत बेच रहा तू दारू, धमकाते हेड कांस्टेबल का वीडियो वायरल

Updated on -

बैतूल, वाजिद खान। मध्य प्रदेश के बैतूल में पुलिस के हेड कांस्टेबल का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वो धमकाते हुए बोल रहा है कि मेरी बदौलत तू दारू बेच रहा है। लगता है कि तूझे दारू का पैसा पच नहीं रहा है। मैं चाह लूंगा, तो तू एक बूंद दारू नहीं बेच पाएगा। साहब को कॉल करो और इसे चौकी लेकर चलो। गाली-गलौज के साथ कुछ ऐसा ही वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है वीडियो बैतूल के मुलताई थाने की मासोद पुलिस चौकी में पदस्थ हेड कांस्टेबल गंभीर सिंह का है । वीडियो में युवक पर दादागीरी दिखाने वाला हेड कॉन्स्टेबल है। इसमें वह दारू और रुपए को लेकर ग्रामीण को धमका रहा है। वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस अधिकारियों ने इस वीडियो को संज्ञान में लेकर हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर जांच शुरू कर दी है।

निकाय चुनाव 2021: आरक्षण को चुनौती देने वाली याचिका के खिलाफ SC जाएगी मध्यप्रदेश सरकार

बैतूल में लंबे समय से अवैध रूप से बड़े पैमाने पर शराब बेचने के आरोप लग रहे थे। कई बार पुलिस के संरक्षण में शराब बेचे जाने के आरोप लगते रहे हैं। इसी से संबंधित यह वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि मासोद पुलिस चौकी इलाके में एक गांव में गंभीर सिंह अपने बुलेट से पहुंचते हैं। यहां आते ही एक ग्रामीण पर गाली-गलौज करते हुए उसे डांटना शुरू कर देते हैं। वीडियो में वह यह बात भी स्वीकार कर रहे हैं कि हमारी बदौलत ही तुमने दारू बेची। वे कहते दिख रहे हैं कि तुसे दारू का पैसा पच नहीं रहा है क्या। अब वह एक बूंद बेचकर के दिखा। जिस दिन चाह लूंगा, तेरी ऐसी… कर दूंगा। मेरी बदौलत तूने दारू बेची।

नकली टी सी के वीडियो वायरल, हजारों के नोट उड़ाता नज़र आ रहा आरोपी

इस दौरान हेड कांस्टेबल साथी पुलिसकर्मी को निर्देश देता रहा कि साहब को फोन लगाए और इसे चौकी ले चले। जिस पर व्यक्ति ने भी जवाब दिया कि डायल -100 बुला ली जाए। वीडियो में पुलिसकर्मी युवक का मोबाइल छीनते भी दिख रहा है। बैतूल एडिशनल एसपी नीरज सोनी का कहना है कि एक वीडियो वायरल हुआ है जिसे संज्ञान में लिया गया है इस वीडियो में हेड कांस्टेबल गंभीर सिंह का आचरण संदेहास्पद पाया गया है गंभीर सिंह को सस्पेंड किया गया है और इस मामले की जांच आजाद एसडीओपी को सौंपी गई है।

 

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News