बैतूल : धर्मान्तरण का आरोप, विरोध करने पर हुई मारपीट, 6 पर मामला दर्ज

बैतूल, वाजिद खान।  बैतूल के हमलापुर क्षेत्र में प्रलोभन देकर धर्मान्तरण कराने का मामला सामने आया है। जब लोगों ने इसका विरोध किया तो कथित रूप से धर्मान्तरण कराने वाले लोगों ने विवाद करते हुए मारपीट कर दी। इससे नाराज होकर स्थानीय लोग गंज थाना पहुंचे और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर शिकायत की है।

यह भी पढ़ें… ना कांग्रेस लाएंगे ना बीजेपी लाएंगे, जो रोड बनाएगा हम उनको लाएंगे

नगर के हमलापुर निवासी सुनील साहू और दीनदयाल धुर्वे ने गंज थाना प्रभारी को सौंपी शिकायत में आरोप लगाया है कि रविवार को नगर के हमलापुर क्षेत्र के कत्तलढाना में कुछ लोगों के द्वारा धर्मान्तरण कराने का प्रयास किया जा रहा था। इसका विरोध करने पर दीनदयाल के साथ गाली-गलौज की गई। क्षेत्र के लोग बीच बचाव करने के लिए पहुंचे तो उन लोगों के द्वारा मारपीट कर दी। मारपीट में माेनू साहू,मनीष आठनेरे को चोट आई है। दीनदयाल ने बताया कि क्षेत्र में कुछ दिनों से धर्मान्तरण की गतिविधि चल रही है। इन लोगों के द्वारा जनजाति समाज के लोगों को बीमारी ठीक होने का प्रलोभन दिया जाता है। उसने बताया कि तीन दिन पहले वह उनके संपर्क में आया था। बीमारी ठीक होने का दावा करते हुए कुछ पुस्तकें दीं और उनको पढ़ने के लिए कहा गया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur