बैतूल : धर्मान्तरण का आरोप, विरोध करने पर हुई मारपीट, 6 पर मामला दर्ज

Published on -

बैतूल, वाजिद खान।  बैतूल के हमलापुर क्षेत्र में प्रलोभन देकर धर्मान्तरण कराने का मामला सामने आया है। जब लोगों ने इसका विरोध किया तो कथित रूप से धर्मान्तरण कराने वाले लोगों ने विवाद करते हुए मारपीट कर दी। इससे नाराज होकर स्थानीय लोग गंज थाना पहुंचे और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर शिकायत की है।

यह भी पढ़ें… ना कांग्रेस लाएंगे ना बीजेपी लाएंगे, जो रोड बनाएगा हम उनको लाएंगे

नगर के हमलापुर निवासी सुनील साहू और दीनदयाल धुर्वे ने गंज थाना प्रभारी को सौंपी शिकायत में आरोप लगाया है कि रविवार को नगर के हमलापुर क्षेत्र के कत्तलढाना में कुछ लोगों के द्वारा धर्मान्तरण कराने का प्रयास किया जा रहा था। इसका विरोध करने पर दीनदयाल के साथ गाली-गलौज की गई। क्षेत्र के लोग बीच बचाव करने के लिए पहुंचे तो उन लोगों के द्वारा मारपीट कर दी। मारपीट में माेनू साहू,मनीष आठनेरे को चोट आई है। दीनदयाल ने बताया कि क्षेत्र में कुछ दिनों से धर्मान्तरण की गतिविधि चल रही है। इन लोगों के द्वारा जनजाति समाज के लोगों को बीमारी ठीक होने का प्रलोभन दिया जाता है। उसने बताया कि तीन दिन पहले वह उनके संपर्क में आया था। बीमारी ठीक होने का दावा करते हुए कुछ पुस्तकें दीं और उनको पढ़ने के लिए कहा गया।

यह भी पढ़ें… FB में दोस्ती फिर शादी, आईएएस पति निकला लैब टेक्नीशियन और पत्नी निकली पहले से शादीशुदा

इसकी जानकारी अन्य लोगों को दी गई। रविवार को जब अन्य लाेगों को प्रलोभन दिया जा रहा था तब वहां पहुंचकर विरोध किया गया। इसे लेकर विवाद करने लगे और मारपीट कर दी गई। सुनील साहू और दीनदयाल ने पुलिस से की शिकायत में आरोप लगाया है कि धर्मान्तरण के लिए प्रलोभन देने वालों के द्वारा ही क्षेत्र में स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया है। पुलिस से मांग की गई है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए।एसडीओपी नितेश पटेल ने बताया कि माेनू साहू और दीनदयाल धुर्वे की शिकायत पर सुंदर पवार, राजेंद्र चंडालिया, आकाश बरबड़े, बस्तीराम अहाके तारा चंडालिया एवं रितु मसीह के खिलाफ धारा 295 ए, 323, 294 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है। आरोपियों की तलाश की जा रही है ।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News