Betul: अनलॉक के बावजूद नहीं शुरु हुई बसें, यात्री परेशान, ये है बस ऑपरेटरों की मांग

betul

बैतूल, वाजिद खान। बैतूल (betul) में कोरोना (corona) को लेकर लगाए गए लॉकडाउन (lockdown) के बाद बंद हुई यात्री बसें अनलॉक (unlock) होने के बाद भी खड़ी नजर आ रही हैं । बैतूल से लगभग 300 बसें चलती है लेकिन फिलहाल 32 बसें ही चलाई जा रही हैं। जिसके बाद लंबे रूट और अंतरराज्यीय बसें (inter-state buses) बंद होने से यात्री परेशान हैं।  वहीं बस ऑपरेटरों ने भी अपनी समस्याएं बताई हैं जिसके कारण वे बस चालू नहीं कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें… Indore में दो पड़ोसियों के बीच बड़ा विवाद, बीच बाजार जमकर हुआ पथराव, बनी कर्फ्यू की स्थिति


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News