Betul News: लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 10 हजार रिश्वत लेते नायब तहसीलदार रंगेहाथ गिरफ्तार

betul news

बैतूल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में भोपाल लोकायुक्त टीम (bhopal lokayukt team) ने बैतूल (betul) ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां एक नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar) को रिश्वत (bribe) लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई शनिवार सुबह बैतूल के भीमपुर में हुई। लोकायुक्त की टीम की माने तो पीड़ित द्वारा नायब तहसीलदार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी। जिसके बाद भोपाल लोकायुक्त की टीम शनिवार सुबह बैतूल के भीमपुर पहुंची।

वहीं आरोपी तहसीलदार बीड़ी तमखानिया द्वारा सील हो चुकी दुकान को दोबारा खोलने के लिए 10000 की रिश्वत मांगी गई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त एसपी ने पीड़ित को पैसे देकर तहसीलदार के पास भेजा। जैसे ही नायब तहसीलदार ने रिश्वत लेने की कोशिश की भोपाल लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi