बैतूल,वाजिद खान। बैतूल (betul) जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोतीवार्ड में एक घर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। बता दें कि इस चोरी में घर की बहु ही चोरी की आरोपी निकली जिसने सास के जेवरात पर सेंधमारी करते हुए उसे घर में ही गड्ढा खोदकर गड़ा दिए थे। पुलिस ने चोरी किए गए सारे जेवरात बरामद कर चोरी में शामिल बहु, उसकी बहन और जीजा को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही बताया जा रहा है कि चोरी किये गए जेवरात की कीमत करीब 6 लाख रुपये है।
यह भी पढ़े…Video : जब छुटकू ने नहीं मानी मम्मा हाथी की बात, ये हुआ अंजाम
गुरूवार को थाना प्रभारी अपाला सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि मोती वार्ड निवासी रामेश्वर ने 16 अगस्त को थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात लोगों ने उनके घर में घुसकर सोने, चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू दी। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि जिस घर में चोरी हुई थी उस घर के पीछे का दरवाजा खुला था, और किसी प्रकार से टूटा फूटा नहीं था। इस बात को लेकर पुलिस को संदेह हुआ। जिस घर में चोरी हुई उसी घर के परिजनों से पुलिस ने पूछताछ करना शुरू की।
यह भी पढ़े…Stress remedy : इस तरह भगाएं तनाव, अपनी सेहत का रखें खयाल
इस दौरान खुलासा हुआ कि छोटी बहू संध्या 14 अगस्त को अपने जीजा भैयालाल और बहन सरिता निवासी सीताकामथ रानीपुर के साथ 14 अगस्त को जब सभी परिजन रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने सारनी गए थे, उस दौरान घर से जाते समय छोटी बहू ने घर के पीछे का दरवाजा खुला छोड़ दिया था और सारनी जाते समय अपने जीजा एवं बहन के घर सीताकामथ गई थी। और फिर उसी दिन अपने जीजा और बहन के साथ बैतूल वापस आ गई। संध्या ने घर के पीछे के दरवाजे से घर के भीतर प्रवेश कर सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। चोरी किए जेवरातों को घर मे ही गाड़ दिया था, पुलिस ने जांच में पाया की तीनों वापस भी लौटे थे। यह सीसीटीवी के फुटेज में भी सामने आ गया जिससे चोरी की तस्दीक हो गई।