बैतूल- युवा कांग्रेस बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाएगी पीएम मोदी का जन्मदिन

बैतूल, वाजिद खान। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता पीएम मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाएंगे। युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राहुल छत्रपाल ने बताया कि 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को भारतीय युवा कांग्रेस ने राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाने जा रही है। छत्रपाल ने कहा देश भर का युवा आज सड़कों पर बेरोजगार घूम रहा है, मोदी सरकार रोजगार देने का वादा करके सत्ता में आई थी पर आज केंद्र सरकार रोजगार के मुद्दे पर पूरी तरह मौन है।

Balaghat News : जिले में डेंगू के मिले दो नए मरीज, एक नागपुर रेफर

गौरतलब है कि इस वर्ष बेरोजगारी दर 2.4 प्रतिशत से बढ़कर 10.3 प्रतिशत हो गई है। कांग्रेस का कहना है कि बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। राहुल छत्रपाल ने बताया कि पूरे देश में भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी.जी के निर्देश पर ब्लॉक, विधानसभा, जिला और प्रदेश स्तर पर आने वाली 17 तारीख को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस पर अनेक कार्यक्रम किए जाएंगे। पूर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस सरफराज खान ने कहा कि युवाओं की समस्याओं को उठाना यूथ कांग्रेस का प्रमुख मुद्दा है। प्रदेश में हर चौथा युवा बेरोजगार है, जिसे लेकर प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय युवा बेरोजगार दिवस के रूप में मनाएगा। इस दौरान हर विधानसभा में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा हर मामले में फेल हो रही है। इसे लेकर एक-एक मुद् दे पर यूथ कांग्रेस विरोध करेगी।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News