शिक्षा मंत्री का बयान : 31 जनवरी के बाद भी स्कूल खोलना मुश्किल

Avatar
Published on -

डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में 31 जनवरी से स्कूल खुलने पर फिलहाल संशय है, खुद शिक्षा मंत्री ने कहा है की अभी जिस तरह के हालात कोरोना को लेकर बने है उससे लगता है कि 31 जनवरी के बाद भी स्कूल खोल पाना मुश्किल है, मंत्री इंदर सिंह परमार बैतूल पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। अगर यही स्थिति रही तो 31 जनवरी के बाद भी स्कूल खोलना मुश्किल होगा। शिक्षा मंत्री परमार ने कहा कि स्कूल खोलना या बंद करना संक्रमण की परिस्थिति पर निर्भर करता है। संक्रमण का प्रभाव कम हुआ तो स्कूल खुल भी सकते हैं। समय पर समीक्षा करेंगे, फिर तय करेंगे कि स्कूल खोले जाए या नहीं। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 15 जनवरी से स्कूल बंद करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने 31 जनवरी तक ऑफलाइन क्लास बंद कर दी थी। इसके बाद से ही ऑनलाइन क्लास चलाई जा रही हैं।

यह भी पढ़े.. जबलपुर : प्रदेश में गाय पर राजनीति शुरू, कांग्रेस-भाजपा आई आमने सामने

लेकिन शिक्षा मंत्री ने इस बात को स्वीकार किया है, कि आज की परिस्थिति में सभी की ऑनलाइन पढ़ाई नहीं हो सकती है। सरकारी स्कूलों में तो यह बिल्कुल भी नहीं हो सकती। ऑनलाइन पढ़ाई एक कामचलाऊ व्यवस्था है। इसलिए हमने विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों को कहा है कि वे एक दूसरे के संपर्क में रहें, जिससे पढ़ाई की निरंतरता बनी रहे। कोरोना के असर को देखते हुए खुद मुख्यमंत्री ने स्कूल बंद करने का फैसला लिया था। फिलहाल शिक्षा मंत्री के इस बयान के बाद अब 31 जनवरी से स्कूल खुलने पर विराम लग गया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur