MP: राजधानी एक्सप्रेस में अचानक लगी आग, मची अफरा-तफरी, ट्रेन से कूदकर भागे लोग

Published on -
fire-in-rajdhani-express-madhypradesh-

बैतूल।

बुधवार रात सिंकदराबाद से निजामुद्दीन जा रही राजधानी एक्सप्रेस के रियर जेनरेटर वैन में मुलताई से थोडा आगे पहुंचते ही आग लग गई। आग की खबर लगते ही ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई।घटना की सूचना रेल अधिकारियों को दी गई। इसके बाद ट्रेन को नरखेड़ रेलवे स्टेशन पर रोका गया और आग पर काबू पाया गया। ट्रेन में अचानक आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्री ट्रेन से भागकर प्लेटफार्म पर आ गए।  गनिमत रही कि कोई हादसा नही हुआ, अगर थोडी देर और होती तो शायद कोई बड़ा हादसा हो सकता था।बताया जा रहा है कि ट्रेन में एमपी के कई यात्री भी सवार थे। आग कैसी लगी इस बात का खुलासा अभी तक नही हो पाया।

जानकारी के अनुसार, सिकंदराबाद-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस नागपुर से होकर बुधवार रात करीब 10 बजे जब नरखेड़-दारीमेटा से गुजर रही थी,  तभी ट्रेन के सबसे पीछे लगी एसएलआर बोगी से अचानक धुआं और चिंगारी निकलने लगी। आग की खबर लगते ही ट्रेन में हडकंप मच गया।  सूचना मिलते ही मध्य रेलवे, नागपुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारी हरकत में आ गए।  घटना के बाद जबलपुर एक्सप्रेस को काटोल और केरला एक्सप्रेस को नरखेड़ में रोका गया है। ट्रेन में यह हादसा नरखेड़ से दारीमेट स्टेशन के बीच हुआ। ट्रेन को रास्ते में रोककर नरखेड़ स्टेशन पर लाया गया है। जहां ब्रेकयान को ट्रेन से अलग कर दिया है। घटना के बाद आमला और नागपुर से मेडिकल वैन रवाना की है।   फौरन ही फायर इंजन को भेजा गया और उसकी मदद से एसएलआर बोगी में लगी आग पर काबू पाया जा सका। इसके बाद प्रभावित एसएलआर बोगी को अलग कर ट्रेन लगभग डेढ़ घंटे की देरी के साथ अगले सफर के लिए रवाना हो सकी।वही अभी तक आग के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद पीछे आ रही केरला एक्सप्रेस को वापस पिछले स्टेशन पर भेजा गया है। करीब तीन बजे यातायात सामान्य हो सका। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News