बैतूल।
दो दिन पहले ग्राम चोपनी निवासी प्रियंका नावड़े एवं भिकुंड निवासी अजब राव शादी करने के लिए घर से भाग गए क्योंकि उनके घर वाले इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे। इस वजह से प्रियंका के घरवालों ने अजबराव के खिलाफ पुलिस थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज करवा दी। बाद में दोनों परिवारों के बीच विवाद की स्थिति बन गई। इस दौरान युवक-युवती थाने में पहुंच गए और पुलिस के सामने शादी करने की इच्छा जताई तो पुलिस ने थाने में ही उस प्रेमी जोड़े की शादी करवा दी। मामला जिले के भैंसदेही पुलिस थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
चूँकि दोनों के घर वाले इस शादी के लिए तैयार नहीं थे इसलिए पहले तो दोनों परिवारों को समझाया फिर थाना परिसर में ही दोनों परिवारों की मौजूदगी में प्रियंका और अजब राव की शादी करवा दी। शादी कराने के बाद थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने वर-वधु को आशीर्वाद भी देकर दोनों परिवार के साथ खुशी-खुशी विदा कर दिया।
पुलिस ने पौधे किये गिफ्ट
प्रियंका और अजबराव की शादी के बाद समाजसेवियों और पुलिसवालों ने इन्हें तोहफे में पेड़ दिए। इस वजह से बैतूल पुलिस की इस पहल की जिले में तारीफ़ की गई।
इस अनोखी शादी को देखने इक्कठा हुए लोग
पुलिस की मौजूदगी में प्रेमी जोड़े को देखने के लिए थाने में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। युवक ने थाने में युवती की मांग भरी। थाने में ही शादी के दौरान कुछ लोगो ने डांस भी किया। शादी के बाद प्रेमी जोड़ा खुश नजर आया।