बैतूल में चला मामा का बुलडोजर, टीम ने हटाया अतिक्रमण

बैतूल, वाजिद खान। बैतूल (Betul) के शहरी क्षेत्र में प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण कार्य में बाधा बन रहे अतिक्रमण को पुलिस प्रशासन द्वारा मंगलवार को हटाया गया। इस संयुक्त कार्यवाही में राजस्व अमले से तहसीलदार, एसडीएम, पुलिस विभाग से एसडीओपी और नगरपालिका अमला मौजूद रहा। इस अतिक्रमण हटाओ मुहिम (anti encroachment campaign) में कच्चे पक्के मकान, दुकान और गुमठियों को जेसीबी मशीन द्वारा तोड़ने और हटाने की कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़े…मंदसौर जिले के दलावदा गांव में तीन बच्चियां तालाब में डूबीं, मौत


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”