MP में यहां मिल रहा है 2 रुपये सस्ता डीजल, जाने क्यों ?

बैतूल, वाजिद खान। पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दामों में आये दिन बढ़ोतरी ही रही है। बढ़ते हुए दाम आम लोगों के साथ साथ किसानों के लिए भी मुसीबत बनते जा रहे है। ऐसे में मप्र (MP) के एक पेट्रोल पंप संचालक ने डीजल पर अपने ग्राहकों को कमरतोड़ महंगाई के बीच डीजल 2 रूपए सस्ता देने का फैसला लिया। जी हां हम बात कर रहे हैं बैतूल (Betul) स्थित वर्मा इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप की, जहां पंप मालिक ने अपने हिस्से के कमीशन के 2 रुपये प्रति लीटर घटा कर किसानों को त्योहारों पर तोहफा दिया है।

यह भी पढ़ें…Indore News : महिला को दहेज के लिए ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाला, केस दर्ज

30 नवंबर तक ऑफर
पंप संचालक खुद भी एक किसान हैं और उसने 13 अक्टूबर से यह ऑफर शुरू किया है जो 30 नवंबर तक जारी रहेगा। इस समय क्षेत्र में सोयाबीन की कटाई का समय है। इस कटाई से लेकर गेंहू बुवाई तक यह ऑफर किसानों को कुछ राहत जरूर पहुचाएगा। पेट्रोल पंप मालिक के इस कदम से किसान खुश है । यह छूट 30 लीटर या उससे ज्यादा डीजल खरीदी पर मान्य है जिसका लाभ कोई भी डीजल गाड़ी चालक ले सकता हैं।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur