Betul News: हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों की जांच की थी। सीबीआई की तरफ से जांच प्रतिवेदन मिलने के बाद कोर्ट ने बड़ी संख्या में नर्सिंग कॉलेजों को अनसूटेबल पाया था। जिसके चलते बैतूल के 12 नर्सिंग कॉलेजों में से 8 नर्सिंग कॉलेज अनसूटेबल पाए गए और 4 कॉलेजों में कमियां पाई गई है। जिसके कारण नर्सिंग कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में नाराजगी देखने को मिली। वहीं शनिवार को विद्यार्थियों ने भोपाल-नागरपुर नेशनल हाइवे 47 पर चक्काजाम कर दिया। बता दें कि इन कॉलेजों में चार साल से कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं हो पाई है। इसके लिए विद्यार्थियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा है।
मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन
विद्यार्थियों द्वारा चक्काजाम करने की जानकारी मिलते ही बैतूल एसडीएम अभिषेक चौरसिया, तहसीलदार अमित श्रीवास्तव, एसडीओपी शालिनी परस्ते, कोतवाली टीआई देवकरण डहेरिया मौके पर पहुंचे। इस दौरान प्रशासन की तरफ से विद्यार्थियों को समझाईश भी दी गई। लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ। चक्काजाम में विद्यार्थियों के साथ एबीवीपी के कार्यकर्ता भी शामिल थे, जिससे आंदोलन और उग्र हो गया। साथ ही विद्यार्थियों और अधिकारियों के बीच बहस भी देखने को मिली।
संतुष्टिजनक जवाब न मिलने तक जारी रहेगा चक्काजाम
चक्काजाम के आंदोलन का नेतृत्व छात्राएं कर रही थी। इस दौरान छात्राओं का कहना था कि जब तक किसी भी प्रकार की कोई संतुष्टिजनक जवाब नहीं मिल जाता है, यह चक्काजाम जारी रहेगा। साथ ही छात्राओं का कहना था कि सरकार को इस विषय पर ध्यान देना चाहिए। जल्द परीक्षा का आयोजन कराना चाहिए, क्योंकि उनका भविष्य खराब हो रहा है।
आश्वासन मिलने के बाद खत्म हुआ चक्काजाम
नर्सिंग कॉलेजों के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित चक्काजाम आंदोलन काफी देर तक चला। इससे हाइवे पर जाम में फंसे लोग काफी परेशान हुए। वहीं अधिकारियों ने कलेक्टर को मौके पर बुलाया। कलेक्टर ने विद्यार्थियों की समस्या को सुनकर उन्हें आश्वासन दिया कि समस्या को भोपाल भेजा जाएगा। जिसके बाद विद्यार्थियों की तरफ से आंदोलन को खत्म कर दिया।
बैतूल से वाजिद खान की रिपोर्ट