भिंड।
मध्यप्रदेश के भिंड जिले के फूप से एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां चोरो ने देर रात दरवाजा तोड़कर जैन मंदिर की 22 अष्टधातु की मूर्तियों पर अपना हाथ साफ़ कर दिया। चोरी की इस सनसनी खेज घटना से जैन समाज के लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। मंदिर में हुई चोरी की इस घटना के विरोध में यहां का बाजार बंद है।
आपको बता दें कि चोरी हुई सभी मूर्तियां 50 साल पुरानी बताई जा रही है। मंदिर में हुई इस चोरी का पता तब चला जब रविवार को जैन समाज के लोग सुबह मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। चोरी की इस बड़ी घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी संजीव कंचन, डीएसपी दिनेश व्यास, एसडीओपी अटेर आरपी मिश्रा, टीआई संजय सोनी ने मौके पर पहुँच कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि चोरों ने देर रात के समय दरवाजा तोड़कर इस सनसनी खेज वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस इस पुरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।