12 शिक्षकों पर दो वेतनवृद्धि रोकने की गयी कार्यवाही, जिला शिक्षा केन्द्र के दल ने दिया कार्यवाही को अंजाम

Published on -

भिंड, सचिन शर्मा।  निरीक्षण के दौरान गोहद विकास खण्ड के शासकीय मा.वि. सर्वोदय गोहद में शैक्षणिक गतिविधियां विधिवत् संचालित न होने से संस्था के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री हरगोविन्द देवेश यू.डी.टी., श्री सतेन्द्र कुमार जैन मा.शि. एवं श्री नारायण प्रसाद सहायक शिक्षक के विरूद्ध दो-दो वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने बावत कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। इसी विद्यालय से संबंधित जनशिक्षकों को भी विद्यालय में विधिवत् शैक्षणिक गतिविधियों मॉनिटरिंग एवं सहयोग न प्रदान करने के कारण, कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये हैं।कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस के निर्देशानुसार तथा संयुक्त कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक भिण्ड श्री वरूण अवस्थी के मार्गदर्शन में गठित निरीक्षण दल प्रभारी श्री संदीप सिंह ए.पी.सी. अकादमिक एवं श्री शैलेष त्रिपाठी ए. पी.सी. मोबीलाइजेशन ने निरीक्षण किया था।

Indore : 6 साल की मासूम का टैलेंट देख हर कोई रह गया हैरान, कई वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनाए

इसी क्रम में गोहद जनपद शिक्षा केन्द्र की समीक्षा बैठक के दौरान अनुस्थित रहने वाले तीन जनशिक्षकों में से एक जनशिक्षक भूपेन्द्र सिंह यादव के विरूद्ध अन्य गंभीर शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही करते हुये दो वेतनवृद्धियां संचयी प्रभाव से रोके जाने का आदेश प्रसारित किया गया है तथा शेष जनशिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये हैं। इसी क्रम में एन. ए. एस की समीक्षा एवं प्रशिक्षण सत्र के दौरान अनुपस्थित रहने वाले 6-प्रभारी प्रधानाध्यापकों जिनमें  मनोज कुमार बघेल मा.वि. मदनपुरा, श्रीमती अनीता कोरकू, प्रा.वि., छरेटा-ऐनो,  जगमनराम मा.वि. जमदारा,  सत्यराम गोयल, प्रा. वि. मदनपुरा, श्रीमती मीना भदकारिया प्रा.वि. राजपुर एवं अखिलेश पाठक, प्रा. वि. माता का पुरा के विरूद्ध कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये हैं।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News