भिण्ड,सचिन शर्मा। भिंड (Bhind) जिले के फूप थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम रुप का पुरा में एक पिता ने अपने ही मासूम बच्चे की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। पुलिस ने फरियादी भाई की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार फरियादी हुकुम सिंह बघेल पुत्र धर्म सिंह बघेल निवासी रूप का पुरा ने पुलिस को बताया कि रविवार की सुबह 8 बजे घर में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया इसी बीच दारू पीकर गुस्से में आरोपी संजू सिंह बघेल ने अपने ही 2 वर्षीय बालक की सिर मैं पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी, और मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़े…Government Job: मतस्य पालन मंत्रालय में नौकरी का मौका, 1 लाख से अधिक सैलरी, जाने अन्य डीटेल
तभी फरियादी हुकुम सिंह बघेल ने पुलिस को सूचना दी व मौके पर पहुंचकर पुलिस ने इस मामले में आरोपी के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी, फूप थाने की उपनिरीक्षक सिखा दंडोतिया को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली, हत्या का आरोपी गांव में ही छुपा है,तभी उपनिरीक्षक सिखा दंडोतिया अपने थाने के फोर्स के साथ मुखबिर के बताए गए जगह पर पहुंची, पुलिस को देख आरोपी भागने की कोशिश करने लगा तभी उपनिरीक्षक शिखा दंडोतिया ने उसकी घेराबंदी कर पकड़ लिया।