भिंड : गोरमी पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब फैक्ट्री, पांच लाख का माल बरामद

Amit Sengar
Published on -

भिंड, सचिन शर्मा। गोरमी थाना पुलिस ने मानहड गांव में शराब की अवैध फैक्टरी पकड़ी है। फैक्टरी से पुलिस को शराब पैकिंग की मशीन मिली है। पुलिस ने सभी सामग्री को जब्त कर लिया है। जब्त किया गया सामान और अवैध शराब की कीमत पुलिस ने करीब पांच लाख रुपए बताई है। पुलिस ने मौके से एक आरोपित पकडा है, पुलिस अब पूरे मामले में पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़े…“सुपर मॉम” के निधन पर सचिन तेंदुलकर ने जताया दुःख, ट्वीट कर हुए भावुक

गोरमी पुलिस थाना निरीक्षक सुरेश शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम मानहड का अवैध शराब की फैक्ट्री लगाकर अवैध शराब का निर्माण एवं भंडारण किए हुए हैं। उक्त सूचना पर गठित टीम ने जब दबिश दी गयी तो देखा आरोपी अपने घर में अवैध शराब निर्माण कर रहा था पुलिस ने आरोपी को घर में ही धर दबोचा जिसके पास से 48 बोतल इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी व्हिस्की, 72 हाफ बोतल मेकडॉवल व्हिस्की, 48 हाफ बोतल इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की, 290 ट्रेटा पेक रॉयल क्लासिक व्हिस्की (फूटी), 48 क्वार्टर देशी प्लेन शराब, 04 केन में 200 लीटर ओपी शराब, वारदाना जिसमें 5000 खालीक्वार्टर, 5000 ढक्कन, 100 कार्टून, 2000 रेपर, एक अल्कोहल मीटर, एक क्वार्टर पैक करने की मशीन कुल कीमती 05 लाख रूपए बरामद किया गया। जिस पर से थाना गोरमी ने आवकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News