भिंड : तेज आंधी पानी के साथ गिरे ओले, किसानों की फसल बर्बाद

भिंड,सचिन शर्मा। प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है कई जगहों पर तेज आंधी पानी के साथ ओले भी गिरे है, जिससे तापमान में गिरावट आई है वहीं भिंड (Bhind) जिले की कई तहसीलों में गुरुवार शाम को ओले गिरे है जिससे किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़े…कांग्रेस का विरोध जारी, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सब्जी व्यापारियों को खिलाये मंगोड़े


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”