भिंड : तेज आंधी पानी के साथ गिरे ओले, किसानों की फसल बर्बाद

Amit Sengar
Published on -

भिंड,सचिन शर्मा। प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है कई जगहों पर तेज आंधी पानी के साथ ओले भी गिरे है, जिससे तापमान में गिरावट आई है वहीं भिंड (Bhind) जिले की कई तहसीलों में गुरुवार शाम को ओले गिरे है जिससे किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़े…कांग्रेस का विरोध जारी, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सब्जी व्यापारियों को खिलाये मंगोड़े

हम आपको बता दें कि मौ,रोन, मिहोना,राहवली,अचलपुरा,बिरखडी समेत एक दर्जन से अधिक गांव में गेंहू, सरसो की फसल को काफी नुकसान हुआ है तेज आंधी और ओलावृष्टि किसानों के ऊपर कहर बन के गिरे है बताया जा रहा है की लहार तहसील में सुबह से ही मौसम का मिजाज कुछ सही नही था सर्द हवा चल रही थी इसी बीच शाम के समय आस पास क्षेत्र में बहुत तेज ओलावृष्टि के साथ बारिश भी हुई।

भिंड : तेज आंधी पानी के साथ गिरे ओले, किसानों की फसल बर्बाद

यह भी पढ़े…नहीं जमा किया टैक्स तो घर के सामने बजेगे ढोल, लगेगें चौराहों पर होर्डिंग्स

गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही लगातार वर्षा और ओलों की मार से किसान बाहर नहीं निकला ही नही पाया था इसी बीच एक बार फिर से किसानों के लिए बहुत बुरी तबाही सामने आई हैं किसानों की फसल का बहुत ज्यादा नुकसान हो गया हैं किसानों का कहना हैं की हम बर्बाद हो चुके फसल जो कुछ बची थी बो भी अब नष्ट हो चुकी हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News