भिंड, सचिन शर्मा। भिंड से दूर ग्राम बीसनपुरा के हार में गेहूँ के खेत मे रखी गेंहू की फसल में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। जिससे खेत मे रखी 2 बीघा की फसल जलकर राख हो गई है। आनन फानन में डायल 100 पर फोन किया गया। डायल 100 पर तैनात पायलेट अरविंद चौहान, आरक्षक अभिषेक यादव मौकाए वारदात पर पहुँचे। इसके अलावा दबोह नगर परिषद की फायरबग्रेड को आग लगने की सूचना भी दी गई।
यह भी पढ़ें – रणबीर – आलिया की शादी में मेहमानों को खिलाये जाएंगे यह स्पेशल व्यंजन, चलिए जानते हैं क्या है खास
मौके पर फायरबग्रेड चालक साकेत श्रीवास्तव, फायर मेंन बंटी खटीक, अरवाज खान ने भारी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक खेत मे रखी गेहूं की 2 बीघा की फसल जलकर राख हो गई। पुलिस द्वारा खेत सहाव सिंह पुत्र भैयालाल बघेल निवासी सिद्धपुरा का बताया जा रहा है। जिन्होंने बताया कि आग बिजली से लगी है, हमारे खेतो के पास से कच्ची लाईन डली हुई है। अचानक तेज हवा के चलते दोनों तार टकरा गए और चिंगारी उठी और मेरी फसल में आग लग गई।
यह भी पढ़ें – Morena News: सिलगिला गांव में गेहूं के खेतों में भीषण आग से कई बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई नष्ट, मौके पर पहुँची दमकल की गाड़ियां
फिलहाल अभी तक मोके पर हल्का पटवारी आगजली का आकलन करने नही पहुँचे। इसके अलावा एसडीएम को भी सूचना दे दी गयी है। जैसा कि गर्मी का मौसम आ गया है और इस समय गर्मी भी खतरनाक रूप से पड़ रही है। जिसके चलते गेहूं की फसल बारूद बनी हुई है। हलकी सी चिंगारी या आग से कई एकड़ खेत की गेहूं जल जा रही है। कल ही एक खेत में आग लगी थी जहाँ पर यही दमकल कर्मी पहुंचकर आग बुझाये थे। इस तरह से बार बार हो रही घटनाओं से किसान अत्यंत परेशान है।