Bhind News: आज यानि 1 जनवरी 2023 को पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान और अन्य पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में नववर्ष के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए, अवैध हथियारों और गुंडा बदमाशों की धरपकड़ के लिए समस्त राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारी को मुखबिर तन्त्र विकसित करने के लिये निर्देश दिए गए थे। इसी के तहतअनुविभागीय अधिकारी मेहगांव आर.के.एस राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मेहगाँव बरुण तिवारी को थाना क्षेत्र थाना मेहगाँव के आज मुखबिर की सूचना पर एक्शन लिया। और गल्ला मण्डी मेहगाँव में एक सफेद कार क्रमांक GJ 11 s 9802 सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास अवैध हथियार है भी बरामद कीये गए हैं।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस का एक्शन
उक्त सूचना पर से थाना मेहगांव फोर्स और सायबर टीम के मुखबिर द्वारा बताये गए स्थान पर संयुक्त दबिश दी गयी। तो सफेद महिन्द्रा वटिंगो कार कमॉक GJ Is 9802 खड़ी हुयी थी। इसमें से दो लोग पुलिस को देखकर कार से उतरकर अपने- अपने हाथ में बैग लेकर भागने की कोशिश करने लगे। जिन्हें घेर कर पुलिस ने पकड़ाऔर एक व्यक्ति कार में ही बैठा मिला। उक्त व्यक्तियों के कब्जे मे मिले अलग-अलग बैग चेक करने पर हाथ के बने अवैध 11 देशी कट्टे, 5 देशी पिस्टल, 40 जिन्दा राउण्ड 12 बोर के तथा 20 जिन्दा राउण्ड 315 बोर के मिले। जिन्हें मौके पर ही आरोपीगण से साथ जप्त किया गया। साथ ही आरोपियों के कब्जे से मिली एक सफेद महिन्द्रा वर्टिंगो कार नंबर GJ 11 9802 को भी मौके पर विधिवत जप्त कर लिया गया। आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही इनके विरुद्ध 01 / 2023 धारा 25 / 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
आरोपियों से हुई पूछताछ
आरोपीगणों से मौके पर की गयी प्रारंभिक पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि वो गुजरात के जिला जूनागढ़ के निवासी है। और गुजरात से भिण्ड अवैध हथियार खरीदने के लिये आये थे। पिछले 6-7 दिन से वे ग्वालियर एवं भिण्ड में अलग-अलग स्थानों पर रुक रहे थे। आज भिण्ड जिले के ही तीन व्यक्तियों से उक्त अवैध हथियार व राउण्ड की खेप भिण्ड के एम०जे०एस० कॉलेज में उन्होंने खरीदी थीं। जिसके बाद सभी हथियारों को लेकर गुजरात जा रहे थे। गुजरात में अलग- अलग स्थानों पर आरोपगणों द्वारा उक्त हथियारों को बेचे जाने की योजना थी। आरोपियों के मुताबिक भिण्ड के जिन व्यक्तियों से उन्होनें हथियार खरीदे है, वह पहले भी गुजरात की जेल में हमारे साथ ही एक केश में बंद रहा चुका है। तब से वो लोग सम्पर्क में हैं। गिरफ्तार हुए आरोपीगण में से एक आरोपी पर उसके बताये अनुसार गुजरात में अलग-अलग थानों में करीब 18 अपराध दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, शराब तस्करी, आम्स एक्ट और अन्य अपराध भी शामिल है। पुलिस अब भी पूरी गैंग से पूछताछ कर रही है।
भिंड से सचिन शर्मा की रिपोर्ट