Loot with Galla trader in Bhind’s Gohad : भिंड जिले के गोहद में आज गल्ला मंडी के गेट पर बदमाशों ने गल्ला व्यापारी राकेश सिंघल का रुपयों से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए, बदमाश दिल्ली नंबर की गाड़ी से आये थे लेकिन रास्ते में उनकी गाड़ी पंचर हो गई तो वे उसे छोड़कर सरसों के खेतों की तरफ भाग गए, पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
आज बुधवार को गल्ला मंडी में उस समय हडकंप मच गया जब एक व्यापारी बचाओ बचाओ चिल्लाने लगा, जब तक लोगो कुछ समझ पाते उससे पहले ही बदमाश गल्ला व्यापारी का बैग छीनकर भाग गए, बदमाश सफ़ेद रंग की स्कॉर्पियो से आये थे, जिनकी सही संख्या का अंदाजा नहीं लग पाया है लेकिन अनुमान है कि संख्या चार पांच हो सकती है।
बताया जा रहा है कि बैग में करीब 14 लाख 50 हजार रुपये थे, लूट करने के बाद बदमाश स्कॉर्पियो में सवार होकर भाग गए लेकिन मदनपुरा के पास जाकर उनकी गाड़ी पंचर हो गई तो वे खेतों में भाग गए, गाड़ी का नंबर DL 3C CR 1400 है, सूचना मिलते ही गोहद थाना पुलिस ने मदनपुरा के आसपास सर्चिंग शुरू कर दी है। खास बात ये है कि जिस गाड़ी से लूट की घटना की गई है उसपर भाजपा का झंडा लगा हुआ है।