Bhind News : अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने किया फर्दाफाश

भिंड, सचिन शर्मा। भिंड (Bhind) में पुलिस (Police) ने अवैध हथियारों (illegal weapons) की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह (interstate gang) को पकड़ने में सफलता हासिल की है। उनके पास से पुलिस ने 9 हथियार बरामद किए हैं । जिसमें 7 देसी कट्टे व तीन पिस्टल 32 बोर तीन जिंदा राउंड 315 बोर के छह राउंड सहित एक बाइक शामिल है।

यह भी पढ़ें…जबलपुर में गड्डे में डूबने से 10 वर्षीय बालक की मौत, माँ के सामने बनी बेटे की जल समाधि !

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरबूजे के मार्गदर्शन में अवैध हथियारों की तस्करी की रोकथाम के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि देहात थाना द्वारा 25 सितंबर को आईटीआई तिराहे पर रूटीन चेकिंग की जा रही थी। तभी उसी दौरान बाइक से जा रहे एक युवक से पूछताछ की तो पूछताछ में युवक ने अपना नाम 20 वर्षीय ऋषभ भदौरिया बताया। शक के अंदेशे के आधार पर युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से देशी कट्टा बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने युवक से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने साथियों के नाम भी बताएं। वहीं आरोपी की निशानदेही पर दो अन्य आरोपी आकाश उर्फ जग्गू कुशवाहा और राकेश उर्फ कालिया जाटव को आईटीआई तिराहे पॉइंट से पांच देसी कट्टे व तीन देसी पिस्टल 16 जिंदा राउंड के साथ धर दबोचा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur