Bhind News : नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिंकजा, 80 लाख रुपए की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

आरोपी से पूछताछ करने पर बताया गया कि वह स्मैक बैचने के लिये जा रहा था। आरोपी अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर है।

Amit Sengar
Published on -
bhind

Bhind News : मध्यप्रदेश में अवैध मादक पदार्थ का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में अवैध मादक पदार्थ कारोबार चरम सीमा पर है, मिली जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भिंड पुलिस ने अवैध स्मैक को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। जहाँ फूप थाना पुलिस ने 818 ग्राम अवैध स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए बॉर्डर पर चेकिंग की जा रही है इस दौरान थाना फूप पर अन्तर्राज्यीय बॉर्डर नाका बरही बनाया गया है। जिस पर लगातार पुलिस टीम द्वारा चेंकिग की कार्रवाई की जा रही है। इस नाकें पर दिनांक 19 मार्च 2024 को एक संदिग्ध व्यक्ति जिसकी सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी थाना फूप द्वारा पुलिस टीम को सक्रीय किया गया एवं नाके पर चैंकिग लगाई गई। तभी संदिग्ध व्यक्ति हाथ में थैला लिये हुए इटावा तरफ से पैदल आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम की चेकिंग को देख व्यक्ति भागने लगा तो वह हडबडाहट में गिर गया। पुलिस टीम द्वारा व्यक्ति को घेरकर पकड लिया गया। तथा हाथ में लिए थैले की तलाशी लेने पर उसके अन्दर 04 पैकिट अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) के रखे हुए मिलें। जिनका कुल बजन 818 ग्राम बरामद किया गया। जिसका अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में मूल्य करीब 80 लाख रुपये है। आरोपी के विरुद्ध थाना फूप में अपराध क0 59/24 धारा 8/21 स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) पंजीबद्ध किया गया है।

smack

इस सम्बन्ध में आरोपी से पूछताछ करने पर बताया गया कि वह स्मैक बैचने के लिये जा रहा था। आरोपी अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर है। जिस पर पूर्व में भी अवैध मादक पदार्थ खरीदने व बैचने के सम्बन्ध में अलग-अलग राज्यों में (उ०प्र०, म०प्र०) अपराध दर्ज है जिनकी जानकारी प्राप्त की जा रही है। इस सम्बन्ध में आरोपी से पूछताछ कर रही है। जिससे और भी खुलासे होने की सम्भावना है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News