Bhind: नौकरी के लिए दुबई से अचानक आया कॉल, गाइडलाइंस बनी परेशानी, तो सिंधिया ने ऐसे की बेटी की मदद

भिण्ड, गणेश भारद्वाज। जब कोई बीच भंवर फंस जाए और कोई रास्ता नज़र न आये, ऐसे में अगर कोई उस व्यक्ति को हाथ बढ़ाकर उस भंवर से निकाल ले, तो ऐसी मित्रता बहुत कम ही देखने को मिलती है। ऐसा ही कुछ हुआ मुंबई (Mumbai) में रहने वाले विपिन प्रकाश दुबे के साथ। दरअसल उनकी बेटी की सर्विस दुबई (Dubai) में कन्फर्म हो गयी थी और बेटी को जॉइन करने के लिए दुबई जाना था। पर 30 अगस्त से पहले दुबई किसी को वहां जाने की इजाज़त नहीं थी। नियमों के अनुसार टूरिस्ट वीसा पर यात्री 30 अगस्त के बाद ही दुबई के लिए उड़ान भर सकते है। और दुबे परिवार के लिए यह एक बड़ी समस्या बन गया।

यह भी पढ़ें…Indore: ई-रिक्शा चालक ने कलेक्टर से की शिकायत, मामा Shivraj से भांजी की ये गुहार

नियम बने परेशानी
अचानक से आये बुलावे से वैसे ही दुबे परिवार की धड़कनें बढ़ी हुई थी। जिसके बाद विपिन प्रकाश ने आनन-फानन में अपनी बेटी की एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट बुककी। फ्लाइट को भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे उड़ान भरनी थी, दुबे परिवार ने अपनी बेटी को दुबई भेजने की सारी तैयारियां कर ली थी, लेकिन दुबई एम्बेसी, इंडियन एम्बेसी, जीडीआरएफ और अन्य अथॉरिटीज ने ये स्पष्ट किया कि दुबई जाने वाले लोग 30 अगस्त के बाद ही जा सकते हैं। उससे पहले कोई भी यात्री टूरिस्ट या अन्य किसी वीज़ा पर दुबई की यात्रा नहीं कर सकता है और इससे पहले की कोई भी गाइडलाइन पोर्टल पर नज़र नहीं आ रही थी। दरअसल एयरलाइंस कम्पनियां (airline companies) उक्त गाइडलाइन के बारे में न तो यात्रियों को अवगत करा रही थी और ना ही टिकिटों की बुकिंग रोक रही थी। ऐसे में दुबई यात्रा करने वाले सैकड़ों यात्रियों के लिए बहुत कन्फ्यूजन पैदा हो गया। जिसके चलते सैकड़ों यात्री स्वयं को अधर में लटका महसूस कर रहे थे और उनमें से एक विपिन प्रकाश दुबे की बेटी भी थी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur