भिंड, सचिन शर्मा। भिंड जिले से एक वीडियो सामनें आया है, जिसमें कुछ युवक एक युवक की जमकर जूते चप्पलों से पिटाई कर रहे है, दरअसल मामला छेड़खानी से जुड़ा है,जिसमें पिटने वाला युवक लगातार एक युवती से छेड़खानी कर रहा था, जिसके बाद युवती ने अपनें भाइयों से इसकी शिकायत की, शनिवार को भाई मौके पर पहुंचे और उन्होंने छेड़खानी करने वाले युवक की जमकर पिटाई की, युवती के भाइयों के साथ उसके दोस्तों ने भी पीटने में साथ दिया।
HC के आदेश पर मिहिर भोज की नाम पट्टिका ढंकी, गुर्जर समाज का हंगामा, गिरफ्तार
बताया जा रहा है की वीडियो भिंड अमायन के रावतपुरा मोड लहार का है, घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है, हालांकि पुलिस में शिकायत दोनों तरफ से किसी ने भी दर्ज नहीं करवाई, वही जब युवक को पीटा जा रहा तो तमाशबीनो की भी खासी भीड़ एकत्रित हो गई, लेकिन जब छेड़खानी का मामला सामनें आया तो भीड़ मे से भी कुछ लोगों ने भी हाथ साफ किया।