विधायक और पूर्व विधायक के समर्थकों में झड़प, पूर्व एमएलए धरने पर बैठे

Published on -

भिंड । मध्य प्रदेश के भिंड में विधायक और पूर्व विधायक के समर्थकों में झड़प हो गई| नगर पालिका सीएमओ, तहसीलदार, शहर थाना प्रभारी की मौजूदगी में विवाद महावीर गंज एक्सीलेन्स रॉड पर स्तिथ जैन स्तंभ के उद्घटान पत्थर को हटाने को लेकर शुरू हुआ और दोनों पक्ष आमने सामने आ गए| वाहन जब पूर्व विद्यायक नरेंद्र सिंह कुशवाह मौके पर पहुचे तो उन्होंने पत्थर उखाड़ने का कारण पूछा। जिस पर किसी भी अधिकारी ने कोई कारण नही बताया। इस दौरान पूर्व विधायक और वर्तमान विधयाक के समर्थकों में झड़प भी हो गई। इस दौरान पूर्व विधायक वहीं धरने पर बैठ गए| 

विवाद के बाद नाराज पूर्व विद्यायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने जैन मानव स्तंभ पर अनशन पर बैठने का निर्णय लिया और साथ ही सभी उपस्थिति अधिकारियों को तबादले के लिए मांग की है । पूर्व विधायक का कहना था कि उदघाटन महाराज जी के आगमन पर कराने के उद्देश्य से रुका हुआ था । जब महाराज 3 साल के बाद पुन वापस भिंड आये तो उदघाटन का कार्य किया जा रहा था, लेकिन महाराज जी के स्वास्थ कुछ गड़बड़ हो जाने के बाद यह रुक गया था । जब पत्थर को उखाड़ा गया तो मौका स्थल पर खड़े लोगो ने पूर्व विधायक को सूचित किया और वह पहुच गए।  आरोप है कि यह कार्रवाई बसपा विधायक संजीव सिंह कुशवाह के इशारे पर की जा रही थी।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News