बिजली विभाग की गलती ने ली पति-पत्नी और मासूम की जान, दो बैलों की भी मौत

Published on -

भिंड, सचिन शर्मा। भिंड जिले में बिजली विभाग की लापरवाही ने तीन लोगों की जान ले ली जिसमें एक महिला पुरुष सहित उनकी तीन साल की मासूम बेटी की भो मौत हो गई। वही बैलगाड़ी में दो बैलो ने भी मौके पर दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है नुनाहाटा गांव की यह घटना है, गांव की नहर के पास से जब बैलगाड़ी सवार पति -पत्नी अपनी 3 साल की बच्ची के साथ गुजर रहे थे कि तभी जमीन पर झूल रही विद्युत लाइन की चपेट में बैलगाड़ी आ गई जिससे करंट लगने से पहले दोनो बैल और फिर उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

इन कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, वेतन में होगी इतनी बढ़ोतरी, दिवाली से पहले खाते में आएगी राशि

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। विद्युत विभाग की गलती का खमियाज़ा तीन लोगों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा और वही दो निरीह जानवर भी काल के गाल में समा गए।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News