MP: दो पक्षों के बीच हुई जमकर फायरिंग, मची अफरातफरी, 1 घायल , आरोपी CCTV में कैद

Published on -

भिंड।

भिण्ड जिला अस्पताल परिसर के अंदर सोमवार देर रात को दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई। एक दर्जन से ज्यादा हुए फायरों में एक व्यक्ति घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल से ग्वालियर रैफर कर दिया गया। इस घटना में विवेक भारौली नामक एक युवक घायल हुआ है जिसे ग्वालियर रेफर किया गया है विवेक राजावत की रिपोर्ट पर 7 ज्ञात और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

चुनाव के समय लाइसेंसी हथियार थानों में जमा हैं लेकिन भिण्ड में अवैध हथियारों की बहुतायत का लाइव नजारा जिला अस्पताल परिसर में देखने को मिला। जहाँ पर लाइव फायरिंग सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बताया जा रहा है की जिला अस्पताल में एंबुलेंस संचालन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। यह विवाद पहले से ही चला आ रहा था, इसी के चलते एक पक्ष पूरी तैयारी के साथ काली स्कॉर्पियो गाड़ी में अवैध हथियारों के सहित अस्पताल में पहुंचा। जिसके बाद अस्पताल परिसर के अंदर ही दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद हाथापाई हुई। इसी दौरान पहले से तैयारी करके पहुंचे पक्ष ने अपनी गाड़ी से लाठी डंडे और अवैध हथियार निकाल लिए और दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस प्रकार से एक के बाद एक फायर किए जा रहे हैं। फायरिंग की घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। इस दौरान झगड़े को देखते हुए अस्पताल चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी बीच में पहुंचा और उसने झगड़े को रोकने की कोशिश की। लेकिन बदमाशों की संख्या ज्यादा होने के चलते वह कुछ नहीं कर सका और उसने तुरंत इसकी सूचना सिटी कोतवाली थाना को दी। लेकिन पुलिस के पहुंचने तक हमलावर मौके से फरार हो चुके थे। गोलीबारी की इस घटना में एक युवक घायल हुआ है जिसे जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर कर दिया गया है

इनपर हुई है एफआईआर

 जिला चिकित्सालय में गोलीबारी मामले में एफआईआर दर्ज में फरियादी विवेक राजावत की रिपोर्ट पर 7 ज्ञात और 03 अज्ञात बदमाशों पर एफ आई आर दर्ज की गई है।बदमाश  श्यामू भदौरिया, पटेल भदौरिया, मुकेश भदौरिया, मनोज भदौरिया,राहुल भदौरिया,छोटू भदौरिया व हरि भदौरिया व तीन अज्ञात पर एफआईआर दर्ज, धारा 307,323,294,147,148,149 के तहत मामला दर्ज की गई है पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

MP: दो पक्षों के बीच हुई जमकर फायरिंग, मची अफरातफरी, 1 घायल , आरोपी CCTV में कैद

MP: दो पक्षों के बीच हुई जमकर फायरिंग, मची अफरातफरी, 1 घायल , आरोपी CCTV में कैद
MP: दो पक्षों के बीच हुई जमकर फायरिंग, मची अफरातफरी, 1 घायल , आरोपी CCTV में कैद
MP: दो पक्षों के बीच हुई जमकर फायरिंग, मची अफरातफरी, 1 घायल , आरोपी CCTV में कैद


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News