भिंड, डेस्क रिपोर्ट। एकतरफा प्यार में पागल युवक ने पहले लड़की को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मार ली, घटना में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई वही युवक की मौत हो गई, मामला भिंड का है, भिंड के फूप इलाके के ग्राम सफेदपुरा गांव में एक युवक ने अपने रिश्तेदार की लड़की को गोली मारी फिर स्वयं को मारकर आत्महत्या कर ली। युवक गांव में परिवार के साथ श्रीमद्भागवत सप्ताह कार्यक्रम में हिस्सा लेने आया था। युवक और युवती का आपस में रिश्तेदार हैं।
यह भी पढ़ें.. एक ही युवक से देवरानी और जेठानी का अफेयर बना मौत का कारण
यह घटना मंगलवार की शाम करीब चार बजे की है। सफेद पुरा गांव में श्रीमदभागवत कथा का गांव में सार्वजनिक धार्मिक कार्यक्रम चल रहा है। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए ग्वाालियर का रहने वाला मोनू उर्फ प्रेमनारायण अपने पिता शिवराज के साथ शामिल होने आया था। इस गांव में माेनू की बुआ का घर है। बुआ के रिश्ते में देवरानी की बेटी सोनू पुत्री नारायण स्वरूप को मोनू पसंद करता था। अक्सर मोनू युवती पर दवाब बनाता था कि उससे मोबाईल पर बात करें।
यह भी पढ़ें.. जब बारातियों का स्वागत लड़की वालों ने कुछ इस अंदाज में किया, कि पुलिस को आकर छुड़ाने पड़े बाराती
मंगलवार की दोपहर जब सभी लोग श्रीमदभागवत कथा सुनने गए तो मोनू ने लड़की को अकेला पाकर प्रेम का इजहार किया और मोबाइल पर बात करने का दबाव बनाया। यह बात सुनते ही युवती खीज गई और उसने चांटा मार दिया। युवक ने गुस्से में आकर लड़की को पर कट्टा तान दिया और सीने पर गोली मार दी। गोली चलते ही युवती गिर गई। इसके बाद युवक ने दूसरे गोली स्वयं को मार ली। इसके गांव वाले युवती काे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां से चिकित्सकों ने सीधे ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने युवक के शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी, युवक एएसएफ कॉलोनी ग्वालियर अपनी बुआ के घर पांडरी वाले वाला मंदिर के पास होने वाली भागवत में भाग लेने के लिए तीन दिन पहले आया था। फिलहाल घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।