आलमपुर/भिंड।
मध्यप्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। प्रदेश के भिंड जिले के आलमपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनी खेज वारदात सामने आई है। इस सनसनीखेज वारदात में 5 नकाबपोश बदमाशों ने भारतीय स्टेट बैंक के कियोस्क सेंटर के संचालक पर हमला हमला कर 1 लाख रुपए लूटकर भाग गए।
यह पूरा मामला आलमपुर के बस स्टैंड क्षेत्र का है। घटना बुधवार सुबह लगभग 10.30 बजे की है। बदमाशों ने पहले तो भारतीय स्टेट बैंक के कियोस्क सेंटर के संचालक गोपाल श्रीवास्तव को बेरहमी से पीटा उसके बाद वहां से 1 लाख रुपए लूटकर भाग गए।
आपको बता दें कि कियोस्क संचालक गोपाल श्रीवास्तव ने सेंटर खोला ही था इसी दौरान बदमाशों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया। हालांकि हाथापाई के कारण बदमाश रुपए तो नहीं ले जा सके लेकिन बेग से चैन खोलकर पांच-पांच सौ रुपए की 2 गड्डी लगभग 1 लाख रुपए लूटकर भाग गए। पुलिस इस पुरे मामले की जांच कर रही है।