भिण्ड।
अपोलो पाइप्स लिमिटेड द्वारा बोर्स व पलम्बर्स की मीटिंग का आयोजन व्यापार मंडल धर्मशाला में 9 जनवरी को आयोजित किया गया।
इस अवसर पर कंपनी के जनरल मैनेजर मार्केटिंग राजीव गुप्ता ने बताया कि apl apollo ग्रुप का टर्न ओवर 10000 हज़ार करोड़ से अधिक है जो 40 वर्षो से कार्यरत है जिसका वर्तमान में T O 450 करोड़ से अधिक है इनकी फैक्ट्री दादरी,गाजियाबाद, अहमदाबाद व बैंगलोर में स्थित है अपोलो पाइप्स लिमिटेड PVC HDPE CVPC पाइप्स की विशाल रेंज मार्किट में उपलब्ध है आने वाले महीनों में कंपनी PVC वाटर टैंक DWC पाइप्स व PLB DUCT पाइप्स का प्रोडक्शन शुरू करने जा रही है केसिंग पाइप्स व कॉलम पाइप्स के अलावा रिजिड पाइप्स HDPE SPRINGLER पाइप्स SWR पाइप्स प्लम्बिंग पाइप्स व CPVC पाइप्स उपलब्ध करा रही है पूरे भारत मे हमारे लगभग 2000 डिस्ट्रीब्यूटर है कंपनी के MD समीर गुप्ता के नेतत्व में कंपनी प्रोग्रेस कर रही है।
इस अवसर पर आज 100 बोरिंग मशीन वाले व 125 पलम्बर्स ने जो उपस्थिति दर्ज की है जो मीटिंग आज बहुत सफल हुई है। कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर ने स्कीम लॉन्च की है। राजीव गुप्ता जनरल मैनेजर, श्याम गुप्ता सेल्स मैनेजर,रमेश जैन,अभिषेक जैन सोनू, गौरव जैन पुरषोत्तम शर्मा,शेलेन्द्र जैन व कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता जैन सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन व व्यापारी गण उपस्थित थे ।