MP News : तेज आंधी से गिरा मोबाइल टावर, मकान की बाउंड्री ढही, दो लोग, दो मवेशी घायल

Amit Sengar
Published on -

भिंड,सचिन शर्मा। मध्य प्रदेश के भिंड (bhind) जिले से बड़ी खबर आ रही है, मेहगांव के गितोर गांव में एक मोबाइल टावर मकान की बाउंड्री पर गिर गया है जिससे बहुत नुकसान हो गया है, और दो लोग, दो मवेशी घायल हो गए है।

यह भी पढ़े…MP News : सिंधिया का पीए बनकर सराफा कारोबारी को धमकी देने वाला निकला गैस एजेंसी संचालक, पुलिस ने पकड़ा

MP News : तेज आंधी से गिरा मोबाइल टावर, मकान की बाउंड्री ढही, दो लोग, दो मवेशी घायल

आपको बता दें कि रविवार को कई जिलों में लू तो कई जिलों में गरज चमक के साथ आंधी और पानी गिरा है वहीं भिंड जिले में आज तेज तूफान आया जिसमें मेहगांव के गितोर गांव में पृथ्वीराज भदौरिया के मकान पर टावर गिरा जिसमे उनके दो मवेशी घायल हो गए और मकान की बाउंड्री भीं गिर गई साथ में उनके बेटे गौरव सिंह भदौरिया और उनके साले राज सिंह चौहान घायल हो गए जिन्हें मेहगांव सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़े…MP News : सिंधिया का पीए बनकर सराफा कारोबारी को दी धमकी देने वाला निकला गैस एजेंसी संचालक, पुलिस ने पकड़ा

गौरतलब है कि यह घटना उस समय जब पृथ्वीराज सिंह भदौरिया अपने घर पर नहीं थे वे अपनी लड़की की शादी की चिट्ठी लगाने के लिए ग्वालियर गए हुए थे उन्हें कॉल करके घर वालो ने सूचना दी कि जिसके बाद वह तुरंत घर पहुंचे और मौके पर घर को क्षतिग्रस्त देखा।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News