भिंड,सचिन शर्मा। मध्य प्रदेश के भिंड (bhind) जिले से बड़ी खबर आ रही है, मेहगांव के गितोर गांव में एक मोबाइल टावर मकान की बाउंड्री पर गिर गया है जिससे बहुत नुकसान हो गया है, और दो लोग, दो मवेशी घायल हो गए है।
आपको बता दें कि रविवार को कई जिलों में लू तो कई जिलों में गरज चमक के साथ आंधी और पानी गिरा है वहीं भिंड जिले में आज तेज तूफान आया जिसमें मेहगांव के गितोर गांव में पृथ्वीराज भदौरिया के मकान पर टावर गिरा जिसमे उनके दो मवेशी घायल हो गए और मकान की बाउंड्री भीं गिर गई साथ में उनके बेटे गौरव सिंह भदौरिया और उनके साले राज सिंह चौहान घायल हो गए जिन्हें मेहगांव सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
गौरतलब है कि यह घटना उस समय जब पृथ्वीराज सिंह भदौरिया अपने घर पर नहीं थे वे अपनी लड़की की शादी की चिट्ठी लगाने के लिए ग्वालियर गए हुए थे उन्हें कॉल करके घर वालो ने सूचना दी कि जिसके बाद वह तुरंत घर पहुंचे और मौके पर घर को क्षतिग्रस्त देखा।