वरिष्ठ अधिकारी की टिप्पणी -‘हैंडपंप उखाड़ शिकायतकर्ता की छाती पर गाड़ दो’

भिंड।गणेश भारद्वाज।

सीएम हेल्पलाइन पर की हेड पंप खराब होने की शिकायत पर पीएचई के कार्यपालन यंत्री पी आर गोयल का बचकाना जवाब देखने को मिला है। कार्यपालन यंत्री ने पोर्टल पर अपनी टिप्पणी में लिखा कि शिकायतकर्ता पागल है उसको मिर्गी के झटके आते हैं अंट संट बोलता है इसके पूरे परिवार को मिर्गी के झटके आते हैं हैंडपंप खराब नहीं है उसका दिमाग खराब है । कार्यपालन यंत्री यहीं नहीं रुके आगे उन्होंने लिखा कि मेरे हेड पंप मेकेनिक के शिकायतकर्ता पागल ने कपड़े फाड़ दिए थे अब समय आ गया है चीनी युद्ध किया जाए जो गोरिल्ला नीति है। हेडपंप को उखाड़ कर शिकायतकर्ता की छाती पर गाड़ दिया जाए। मामले ने तूल पकड़ा तो बीते रोज आनन-फानन में उक्त हेड पंप ठीक कराया गया है। पीएचई के वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यपालन यंत्री आरपी गोयल को नोटिस जारी कर जबाब मांगा है। लहार क्षेत्र के रहावली निवासी राहुल दीक्षित ने सीएम हेल्पलाइन (181) पर शिकायत की थी। लहर पीएचई विभाग में पदस्थ इस अधिकारी की बचकानी हरकत की सोशल मीडिया पर चारों और आलोचना की जा रही है और लोग मांग कर रहे हैं इस अधिकारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए अब देखना यह है कि कलेक्ट्रेट वीरेंद्र रावत इस अधिकारी के विरुद्ध क्या कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को लिखते हैं। जिले के पीएचई विभाग के हालात और ब्लॉक में कुछ ऐसे ही है तमाम शिकायतें लंबित है और तमाम जगह न केवल हेडपंप बल्कि बड़ी-बड़ी विशाल का है पेयजल सप्लाई परियोजनाएं भी बंद पड़ी है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News