प्रभारी मंत्री के रिश्तेदार बनकर सर्किट हाउस में मौज कर रहे थे कई युवक, एक गिरफ्तार

Published on -

ग्वालियर/ भिण्ड ।  जिले के प्रभारी मंत्री आरिफ अकिल के रिश्तेदार बनकर सर्किट हाउस के कमरा नंबर 3 में 15 दिन से कुछ लोग रुके हुए थे । चूँकि मामला प्रभारी मंत्री से जुड़ा था तो जिले के अधिकारी भी इन लोगों की जी हुजूरी कर रहे थे। जो युवक सर्किट हाउस में ठहरे थे वे भी अधिकारियों कर्मचारियों पर रौब जमा रहे थे। जब इस संबंध में पत्रकारों ने प्रभारी मंत्री से सवाल किया तो वह बोले अगर कोई व्यक्ति हमारा रिश्तेदार बनकर रुका है तो हम उसके खिलाफ FIR करवाएंगे। FIR की बात सामने आते ही युवक वहां से खिसक लिए लेकिन एक युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार युवक का नाम जहीर अहमद बताया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार युवक को देहात थाने भिजवा दिया है। युवक से मंत्री का रिश्तेदार बनकर रुकने की वजह के साथ साथ पुलिस कड़ी पूछ ताछ कर रही है। बताया गया है कि करीब 5 लोग सर्किट हाउस के AC कमरा नंबर 3 में 15 दिन से ठहरे थे ।  उधर भिंड  विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कहा अगर मंत्री जी ने FIR कराने के लिए  कहा है तो FIR होगी चाहे वह कोई भी हो आखिर एक अधिकारी के कमरे में किसके कहने से इन लोगों को रोका गया था यह भी एक जांच का विषय है | उन्होंने कहा कि इन लोगों से जितने भी अधिकारी मिलने आए थे उन सब के खिलाफ कारवाई होनी चाहिए ।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News