पूर्व में संचालित एवं लंबित नई रेलगाड़ियां शीघ्र शुरू की जाएंगी : सिंधिया

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली/भिण्ड, डेस्क रिपोर्ट। भिण्ड जिले में रेल यातायात को और अधिक सुद्रण करने एवं प्रस्तावित नवीन एवं पूर्व से संचालित ट्रेनों को पुनः शुरू कराए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ रमेश दुबे ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया (Shrimant Jyotiraditya Scindia) से उनके नई दिल्ली स्थित नागर विमानन मंत्रालय में भेंट कर उन्हें मांग पत्र सौंपा।

यह भी पढ़े…पूर्व में संचालित एवं लंबित नई रेलगाड़ियां शीघ्र शुरू की जाएंगी : सिंधिया

मांगपत्र के माध्यम से डॉ रमेश दुबे ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया से मांग की कि कोटा एक्सप्रेस को पुनः संचालित किया जाए एवं सीनियर सिटीजन्स को कंसेशन जो कि कोरोनाकाल में बंद कर दिया गया था उसे पुनः बहाल किया जाए ताकि वरिष्ठ नागरिकों को राहत दी जा सके, डॉ दुबे ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि सुशासन एक्सप्रेस, ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस, सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, साबरमती एक्सप्रेस एवं ग्वालियर-बरौनी मेल को वाया भिण्ड शुरू किया जाए ताकि भिण्ड में भी रेल यातायात के क्षेत्र में समग्र विकास हो सके।

यह भी पढ़े…ग्राहकों को लुभाएगा Vivo का फोल्डेबल स्मार्टफोन, Vivo X Fold जल्द होगा लॉन्च, जाने इसके स्पेसिफिकेशन  

डॉ दुबे ने मांग पत्र के माध्यम से मांग रखी कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों की रेलवे लाइन ग्वालियर से भिण्ड,उदी,बटेश्वर,आगरा के लिए सर्कुलर ट्रेन चलाई जाए एवं सुबह 11 बजे से लेकर सांय 06 बजे तक ग्वालियर के लिए कोई ट्रेन नहीं है,इस समय अंतराल में कम से कम दो ट्रेनें संचालित की जाएं एवं रतलाम-भिण्ड इंटरसिटी एक्सप्रेस जिसका संचालन सप्ताह में तीन बार है जिसे नियमित किया जाए एवं उक्त ट्रेन को कानपुर तक विस्तारित किया जाए।

यह भी पढ़े…Jabalpur News: किसान अब खुद कर सकेंगे स्लॉट बुकिंग, मोबाइल एसएमएस का नहीं करना पड़ेगा इंतजार

डॉ दुबे ने अन्य मांगे रखते हुए भोपाल से वाया झाँसी, ग्वालियर, भिण्ड, इटावा,टूण्डला, अलीगढ़, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली के लिए ट्रेन शुरू कराने की मांग की ताकि भिण्ड भिण्ड की कनेक्टविटी देश व प्रदेश की राजधानी से सीधे तौर पर हो साथ ही मांग रखी कि झांसी-इटावा लिंक एक्सप्रेस का स्टोपेज शनिश्चरा,गोहद, फूफ,उदी एवं जैन तीर्थ स्थल सोनागिरि भी किया जाए ताकि जिले के जैन समाज के श्रद्धालुओं को सहूलियत हो एवं उक्त ट्रेन को आगे कानपुर लखनऊ तक बढ़ाया जाए।

यह भी पढ़े…लॉटरी के नाम पर ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश

भाजपा नेता डॉ दुबे की मांगों पर गौर फरमाते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि इस विषय को लेकर वो जल्द ही प्रयास करेंगे और प्रस्तावित नवीन रेलगाड़ियों एवं पूर्व में संचालित ट्रेनों को पुनः शुरू कराया जाएगा, भिण्ड में रेल यातायात का स्वर्णिम युग आने वाला है इसके लिए ठोस आधारशिला रखी जायेगी, इस अवसर पर शिवप्रताप सिंह, राहुल भारद्वाज, रोहित भारद्वाज, कौशल किशोर उपस्थित रहे।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News